देहरादून: Uttarakhand Election 2022- उत्तराखंड में जैसे-जैसे टिकट बांटने का समय पास आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों का गुणा भाग खराब होता दिखाई दे रहा है. नैनीताल से पूर्व विधायक सरिता आर्य को लेकर सूत्र बताते हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी प्रभारी से मुलाकात करने पहुंचीं
सूत्र यह भी बताते हैं कि देर रात प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता आर्य बीजेपी प्रभारी से मुलाकात करने पहुंची थी . नैनीताल सीट पर टिकट की स्थिति साफ ना होने पर सरिता कांग्रेस से खफा चल रही है. देहरादून के डालनवाला आवास पर प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की जहां रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे. यहां करीब 1 घंटे से ज्यादा बातचीत भी हुई है. 

यह भी पढ़िए: Uttarakhand Election: आप ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, सीएम धामी की सीट से इन्हें बनाया उम्मीदवार

क्या बोलीं सरिता आर्य


जब सरिता आर्य से इस विषय पर बात की गई तो सरिता आर्य ने खुलकर बात करते हुए साफ कहा कि मैं उस बिल्डिंग में गई जरूर थी. लेकिन मैं प्रह्लाद जोशी से मुलाकात करने नहीं गई थी. वहां मेरे रिश्तेदार भी रहते हैं. मैं उनके यहां गई थी. 


हालांकि सरिता आर्य ने ये भी साफ कहा कि अगर बीजेपी मुझे टिकट देगी तो मैं जरूर जाऊंगी. साफ है सरिता कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से खासी नाराज हैं और अब वो कोई भी बड़ा फैसला ले सकती हैं .

यह भी पढ़िए:  UP Election 2022: अयोध्या से नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.