Uttarakhand Election: दिल्ली के काम गिनाकर केजरीवाल ने मांगे वोट, बीजेपी-कांग्रेस पर बोला हमला
Uttarakhand Election: उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बनने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य के दौरे पर हैं. यहां वह पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को गति दे रहे हैं.
नई दिल्ली: Uttarakhand Election: उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बनने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य के दौरे पर हैं. यहां वह पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को गति दे रहे हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद से कुछ भी नहीं हुआ है.
दिल्ली के काम गिनाकर मांगा वोट
हरिद्वार पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि आज भी उत्तराखंड वहीं का वहीं है. दोनों की समय-समय की सरकारों में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के काम के गिनाकर आम आदमी पार्टी के लिए उत्तराखंड की जनता से वोट मांगा.
साथ ही कहा कि निशुल्क शिक्षा और निशुल्क स्वास्थ्य के साथ की घोषणाओं के चलते प्रदेश के हर परिवार को पांच साल में दस लाख का फायदा होगा.
आम आदमी पार्टी का एजेंडा रखा सामने
अरविंद केजरीवाल हरिद्वार के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. दूसरे दिन उन्होंने हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधा. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का एजेंडा भी सबके सामने रखा.
केजरीवाल के आने से आप कार्यकर्ता हैं उत्साहित
केजरीवाल कुछ इलाकों में डोर टू डोर प्रचार भी कर सकते हैं. हालांकि, अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वह किस क्षेत्र में प्रचार करेंगे. अरविंद केजरीवाल के हरिद्वार पहुंचने से आप कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. प्रत्याशी भी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं.
14 फरवरी को होनी है वोटिंग
बता दें उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना. 70 सीटों वाले इस सूबे में प्रमुख रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से कुछ सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय भी होता दिख रहा है. चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे.
यह भी पढ़िएः UP Election 2022: कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों की सूची की जारी, इन सीटों पर बदले कैंडिडेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.