नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की घोसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने गुरुवार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. इस सीट पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने बड़े बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है. इसकी जानकारी सुभासपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "एनडीए गठबंधन अबकी बार 400 पार, फिर एक बार, मोदी सरकार. डॉ. अरविंद राजभर जी को 70-घोसी से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को योगी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दिलाने के लिए प्रयास करेंगे.


भाषण हो रहा है वायरल
गुरुवार को एक जनसभा में ओपी राजभर ने कहा कि आपने देखा होगा कि मुख्यमंत्री बैठकर हमें शपथ दिला रहे थे. मैंने ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और बनकर दिखा दिया. आज मुख्यमंत्री की पावर के बाद अगर किसी के पास पावर है तो वो ओमप्रकाश राजभर के पास है. राजभर मे आगे कार्यकर्ताओं से कहा कि, 'मैं कहता हूं किसी थाने पर जाओ, लेकिन सफेद गमछा मत लगाओ. हमारा पीला गमछा लगाओ. पीला गमछा लगाकर जब थाने पर जाओगे तब  तुम्हारी शक्ल में दरोगा को राजभर (ओम प्रकाश) दिखेगा. जाकर बता देना कि मंत्री जी ने भेजा है.'


मंत्री बनने के बाद राजभर ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में कोई लड़ाई नहीं है. सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है. यूपी में एनडीए सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.