नई दिल्लीः Who is Sharaddada Bhimaji Sonawane: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. बीजेपी के नेतृत्व में महायुति गठबंधन प्रचंड बहुमत हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहा है. बीजेपी, शिवसेना शिंदे और एनसीपी (अजीत पवार) के नेतृत्व वाला गठबंधन 200 से ज्यादा सीटें लाता दिख रहा है. महायुति की आंधी के बीच जुन्नार विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शरददादा भीमाजी सोनावणे जीत हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं.


शरददादा भीमाजी चल रहे आगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 20 राउंड में से 18 की मतगणना हो चुकी है. शरददादा भीमाजी सोनावणे 10,318 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक 18 राउंड की काउंटिंग में शरददादा भीमाजी सोनावणे को 66,698 वोट मिले हैं. वहीं एनसीपी शरद पवार के उम्मीदवार सत्यशील सोपानशेठ शेरकर अब तक 56,380 वोट मिले हैं. वहीं एनसीपी (अजीत पवार) अतुल वल्लभ बेंके 42,341 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. अभी 2 राउंड की काउंटिंग होनी बाकी है. 


कौन हैं शरददादा भीमाजी सोनावणे


मौजूदा चुनाव में निर्दलीय लड़ रहे शरददादा भीमाजी सोनावणे 2019 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे. तब वह शिवसेना के उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे और उन्हें एनसीपी के कैंडिडेट अतुल वल्लभ बेंके ने हराया था. वहीं शरददादा भीमाजी सोनावणे ने 2014 के विधानसभा चुनाव में जीते थे. तब उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के टिकट से जीत हासिल की थी. वह 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मनसे के टिकट से जीत प्राप्त करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट


बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. आज चुनाव परिणाम आ रहे हैं. अभी महायुति को 219 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि महाविकास अघाड़ी को 52 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य दलों और निर्दलियों के खाते में 17 सीटें जाती नजर आ रही हैं.


यह भी पढ़िएः Bye Election Result: कौन हैं सतीश चंद्र राय और आदित्य गोले, जिन्होंने निर्विरोध हासिल की जीत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.