नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें अभिनेता सोनू सूद यह कहते नजर आते हैं कि स्वयं को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने वाले व्यक्ति के बजाय वह व्यक्ति ‘‘असली मुख्यमंत्री’’ होता है, जो इस पद के लायक होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में दिखाई गई चन्नी की फुटेज


कांग्रेस की पंजाब इकाई ने 36 सेकंड के इस वीडियो को ट्वीट किया है, जिसके अंत में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फुटेज दिखाई गई है. 



सूद की बहन मालविका सूद सच्चर हाल में कांग्रेस में शामिल हुई हैं. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. 


जानिए वीडियो में क्या बोले सोनू सूद


वीडियो में सूद यह कहते नजर आते हैं, ‘‘असली मुख्यमंत्री या राजा ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर बैठाया जाए. उसे संघर्ष नहीं करना पड़ता या उसे लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं और मैं इसका हकदार हूं.’’ 


यह भी पढ़िए: UP Election: सपा के साथ गठबंधन में उतरी रालोद ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.