UP Election: सपा के साथ गठबंधन में उतरी रालोद ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने सोमवार को दो उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 18, 2022, 09:56 AM IST
  • पार्टी ने इन उम्मीदवारों पर खेला दांव
  • 28 उम्मीदवारों की पहले हो चुकी है घोषणा
UP Election: सपा के साथ गठबंधन में उतरी रालोद ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने सोमवार को दो उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की. 

पार्टी ने इन उम्मीदवारों पर खेला दांव

पार्टी ने सोशल मीडिया पर साझा की गई सूची में जानकारी दी कि छपरौली से वीर सिंह राठी और बड़ौत से जयवीर सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया गया है.
ये दोनों सीट बागपत जिले में आती हैं. बड़ौत से इस समय भाजपा नेता कृष्णपाल मलिक विधायक हैं और छपरौली से सहेंद्र सिंह रमाला विधायक हैं. रमाला हाल में रालोद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. 

28 उम्मीदवारों की पहले हो चुकी है घोषणा

इन दोनों सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को की जाएगी.

रालोद ने इससे पहले राज्य के पश्चिमी हिस्से के लिए 28 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. 

यह भी पढ़िए: Goa Election: केजरीवाल के बाद अब इस पार्टी ने भी दिया मनोहर पर्रिकर के बेटे को ऑफर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़