UP Election: झटकों के बीच भाजपा को मिली अच्छी खबर, दो विपक्षी विधायकों ने थामा दामन
दारा सिंह चौहान और स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद BJP को भी अच्छी खबर मिली है.
लखनऊ: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का सियासी समर चरम पर पहुंच गया है. बड़े बड़े नेता पाला बदलने लगे हैं. दारा सिंह चौहान और स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद BJP को भी अच्छी खबर मिली है.
1-1 सपा और कांग्रेस विधायक ने थामा BJP का दामन
कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और सपा विधायक हरिओम यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए.
उनके साथ एक अन्य सपा नेता और पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह भी भगवा पार्टी में शामिल हो गए.
खुद स्वतंत्र देव सिंह ने दिलाई सदस्यता
उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह, राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कांग्रेस और सपा नेताओं का पार्टी में स्वागत किया.
स्वतंत्र देव सिंह ने नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है.
पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन तीनों नेताओं ने भाजपा की लोकप्रियता को देखकर भगवा पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि ये सभी नेता खुद को भाजपा को समर्पित करेंगे और इसकी विचारधारा के लिए काम करेंगे, जिससे पार्टी मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें- U19 World Cup: जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, इस मैच पर हर भारतीय की नजर
सभी राजनीतिक दल राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. आने वाले दिनों में सभी दलों की पहली सूची की घोषणा होने की संभावना है और यही वजह है कि नेताओं ने टिकट की तलाश में दूसरी पार्टियों का रुख करना शुरू कर दिया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.