नई दिल्ली: U19 वर्ल्डकप का आगाज होने ही वाला है. भारतीय युवा टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. दिल्ली के यश धुल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है.
5 जनवरी तक चलेगा वर्ल्डकप
अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है. पिछली बार बांग्लादेश ने भारत को ही हराकर विश्वकप जीता था. टूर्नामेंट का पहला मैच 14 जनवरी को जबकि फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा.
ग्रुप स्टेज में भारत पाकिस्तान की भिड़ंत नहीं
टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. पिछले बार की उपविजेता और चार बार की चैंपियन टीम इंडिया को ग्रुप बी में रखा गया है. फैंस को निराशा इस बात से हुई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने का मौका फिलहाल नहीं मिलेगा.
16 टीमें लेंगी अंडर 19 वर्ल्डकप में हिस्सा
वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे. भारत को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और पदार्पण कर रहे युगांडा के साथ रखा गया है.
गत चैंपियन बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात को ग्रुप ए में जगह मिली है जबकि ग्रुप सी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जिंबाब्वे और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं.
ग्रुप डी में मेजबान वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया और श्रीलंका को जगह मिली है. स्कॉटलैंड इस ग्रुप की अंतिम टीम है क्योंकि न्यूजीलैंड ने स्वदेश लौटने पर विस्तृत अनिवार्य पृथकवास पाबंदियों के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. टूर्नामेंट के चार मेजबान देश एंटीगा एवं बारबुडा, ग्याना, सेंट किट्स एवं नेविस और त्रिनिदाद एवं टोबैगो होंगे.
ये भी पढ़ें- Pakistan की आईसीसी से अर्जी- हर साल भारत से हो मैच, वजह हैरान करने वाली
भारत का पूरा शेड्यूल
15 जनवरी- दक्षिण अफ्रीका
19 जनवरी- आयरलैंड
22 जनवरी- युगांडा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.