नई दिल्ली: Rashmika Mandanna: संदीप रेड्डी वांगा की बहुचर्चित फिल्म 'एनिमल' में 'गीतांजलि' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म रिलीज से पहले और बाद दोनों में चर्चा में बनी हुई थीं. इसकी वजह थी कि एक्ट्रेस का कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. मामला इस कदर बढ़ गया था कि पुलिस को भी इसका हिस्सा बनना पड़ा. पुलिस रश्मिका के वायरल वीडियो की लगातार जांच में लगी हुई थी. इसी बीच रश्मिका मंदाना के डीपफेक वायरल वीडियो को लेकर एक अपडेट सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 आरोपी आए पुलिस की गिरफ्त में 


पुलिस ने इस मामले में 4 संदिग्धों का पता लगाया है. हालांकि अभी भी पुलिस की जांच जारी है. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. एएनआई ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पुलिस का कहना है उन्होंने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीप फेक प्रोफाइल के मामले में शामिल चार संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उनका पता लगा लिया है. पुलिस की मानें तो ये कोई मेकर्स नहीं है बल्कि ये लोग अपलोडर हैं. मामले में अभी भी पुलि, मुख्य साजिशकर्ता की तलाश में जुटी है.


क्या था पूरा मामला?


दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना के एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनके जैसी एक महिला लिफ्ट के अंदर जाती नजर आ रही थी, जिसे रश्मिका बताकर वायरल किया जा रहा था. बाद में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये पूरा मामला समझाया था. उन्होंने इसका असली वीडियो शेयर करते हुए लोगों को जागरूक किया था कि सामने दिख रहे वीडियो में रश्मिका नहीं बल्कि एक सोशल मीडिया ब्लॉगर जारा पटेल हैं, जो विदेश में रहती हैं. वीडियो देखने के बाद सबको लग रहा था कि वीडियो में नजर आ रही लड़की कोई और नहीं बल्कि रश्मिका थी. इस वीडियो के वायरल होते ही साउथ से लेकर कैबिनेट मंत्री तक ने अपनी राय रखी थी.


रश्मिका ने जाहिर किया था दुख


रश्मिका मंदाना ने उस डीपफेक वीडियो पर रिएक्ट किया था और कहा था कि 'मुझे ये शेयर करते हुए सच में बुरा लग रहा है. लेकिन मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है. सच कहूं तो, ये सब ना केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके नुकसान की चपेट में है.'


ये भी पढ़ें- Christmas Movies on OTT 2023: बच्चों से लेकर बड़ों तक, इस क्रिसमस पर देख डालिए ये कॉमेडी और थ्रिलिंग फिल्में


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.