नई दिल्ली: National Award Winner 2023: आज यानी 17 अक्टूबर को नेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है जहां हिंदी सिनेमा से जुड़े कई दिग्गज कलाकारों को इस खिताब से सम्मानित किया जा रहा है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से ये अवॉर्ड समारोह एक साल की देर से हो रहा है. नेशनल अवॉर्ड की घोषणा सितंबर में कर दी गई थी. आलिया भट्ट और कृति सेनन समेत कई सेलेब्स इस अवॉर्ड सेरेमनी को अटेंड करने दिल्ली पहुंचे हैं. अवार्ड की लिस्ट जानने के लिए पढ़िए ये खबर.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा' के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड


अपने शानदार अंदाज भरे डायलाग झुकेगा नहीं साला से पहचान बनाने वाले अल्लू अर्जुन को भी नेशनल अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया जा रहा है. अवॉर्ड लेने पहुंचे अल्लू अर्जुन ने तो रेड कार्पेट पर अपने फेमस डायलॉग का सिग्नेचर स्टेप करके भी दिखाया. अल्लू के साथ इस समारोह में उनकी पत्नी भी नजर आईं. एक्टर ने कहा, 'ये अवॉर्ड जीतकर मैं बेहद खुश हूं. मेरे लिए ये एक्सट्रीम खुशी का मौका है क्योंकि मेरी फिल्म कमर्शियली भी सक्सेफुल रही थी.'


'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए मिला अवॉर्ड


आलिया भट्ट का ये पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है जो उन्हें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए दिया जा रहा है. 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने पर आलिया ने अपनी खुशी को जाहिर किया है, इसके लिए उन्होंने संजय लीला भंसाली का शुक्रिया अदा किया. इस बीच रणबीर कपूर भी बीवी आलिया भट्ट की इस अचीवमेंट पर खुश नजर आए.


'मिमी' फिल्म के लिए कृति सैनन ने जीता अवॉर्ड


बेस्ट एक्ट्रेस की केटेगरी में अगला अवार्ड जितने वाली एक्ट्रेस बनी कृति सेनन। एक्ट्रेस को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली कृति सैनने कहा कि अपने करियर के दस साल में ही ये अवॉर्ड अपने नाम कर लेना उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है. कृति ने कहा, 'मैं खुशनसीब हूं कि मुझे मिमी जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला.'


69वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स के विजेताओं की पूरी लिस्ट


आलिया भट्ट,कृति सेनन और अल्लू अर्जुन के अलावा और भी कई कलाकारों को अलग अलग केटेगरी में ये अवार्ड दिया गया. विनर्स के नाम और केटेगरी जानने के लिए देखें ये खबर.


  • बेस्ट एक्टर-              अल्लू अर्जुन (पुष्पा- द राइज)

  • बेस्ट एक्ट्रेस-              आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)

  • बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन मराठी फिल्म गोदावरी

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी)

  • बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन मराठी फिल्म (गोदावरी)

  • बेस्ट फीचर फिल्म- सरदार उधम, रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट्स

  • स्पेशल जूरी अवॉर्ड-       शेरशाह

  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन-  डीएसपी (पुष्पा और आरआरआर)

  • नरगिस दत्त अवॉर्ड राष्ट्रीय एकता सर्वश्रेष्ठ फिल्म- द कश्मीर फाइल्स

  • बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह

  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- सरदार उधम सिंह

  • बेस्ट एडिटिंग- गंगूबाई काठियावाड़ी

  • बेस्ट कोरियोग्राफी- आरआरआर

  • बेस्ट सिनेमामोटोग्राफी-  सरदार उधम सिंह

  • बेस्ट मेल सिंगर-  कालभैरव 


 

कहां देख सकते हैं नेशनल फिल्म अवॉर्ड?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवार्ड सेरेमनी दिल्ली में 1:30 बजे से डीडी नेशनल के यूट्यूब चैनल पर शुरू हो चुका है, जहां इस पूरे इवेंट को लाइव देखा जा सकता है. आपको बता दें, 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उन फिल्मों को सम्मानित किया जा रहा है, जो 2021 और 2022 में रिलीज की गई थीं. 


ये भी पढ़ें- 69th National Film Awards: शादी के जोड़े में नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं आलिया भट्ट, वायरल हो गईं फोटोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.