नई दिल्ली: 70th National Film Awards: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स के नामों का ऐलान हो चुका है. इस बार ये अवॉर्डस् साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों को दिए गए हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में विनर्स का ऐलान किया. बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस तक कई कैटेगिरी में इन अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट की गई है. चलिए यहां जानते हैं 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसने अपने नाम किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेस्ट फिल्म रही 'कांतारा'


ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म 'कांतारा' को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने ही डायरेक्ट भी किया था और बतौर एक्टर भी काम किया था. ऋषभ के अलावा सप्तमी गौड़ा, किशोर, अच्युत कुमार और विनय बिदप्पा जैसे कलाकार ने अहम किरदार निभाया था. 


यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट:


  • बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2

  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- प्रमोद कुमार- फौजा (हरियाणवी फिल्म)

  • बेस्ट तमिल फिल्म- पीएस-1

  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2

  • बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)

  • बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर

  • बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहर

  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- पीएस-1

  • बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2

  • बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)

  • बेस्टि एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्मा


बेस्ट हिंदी फिल्म रही 'गुलमोहर'


'गुलमोहर' साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म को राहुल वी चितैला ने डायरेक्ट किया था जिसमें मनोज बाजपेयी, शर्मिला टैगोर, अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सवी झा जैसे कलाकारों ने काम किया था. 


ये भी पढ़ें- वो बॉलीवुड स्टार जिसने दिया था महात्मा गांधी का साथ, जेल में रहकर करते थे फिल्मों की शूटिंग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.