नई दिल्ली: Laal Singh Chaddha BO Collection: 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) मजह एक फिल्म नहीं, आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट था. उन्होंने इस फिल्म के जरिए चार साल बार बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. वह इसी मूवी को लेकर पिछले लंबे वक्त से चर्चा में बने हुए हैं. आखिरकार 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को जहां रिलीज से पहले ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं रिलीज होने के बाद भी यह फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है 'लाल सिंह चड्ढा'


फिल्म के ऊपर भारतीय सेना के अपमान और धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं. ऐसे में भारत में फिल्म के कलेक्शन में भी असर साफ-साफ देखने को मिल रहा है. 'लाल सिंह चड्ढा' बेशक भारत में फ्लॉप हो गई है, लेकिन फिल्म का डंका विदेशों में खूब बज रहा है. 


फिल्म विदेशों में जबरदस्त कारोबार कर रही है


जहां एक और देश में आमिर खान की फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है, वहीं विदेशों के बॉक्स ऑफिस में 'लाल सिंह चड्ढा' कमाई के मामले में सफल हो गई है.



'लाल सिंह चड्ढा' बाहरी देशों में सभी जगह बेहतर प्रदर्शन कर रही है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिका का नाम है. अमेरिका में 'लाल सिंह चड्ढा' को काफी पंसद किया जा रहा है. अमेरिका में फिल्म ने अबतक 6.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.


फिल्म ने भारत में कमाए इतने करोड़ रुपये


वहीं दूसरी ओर कनाडा में आमिर की फिल्म ने 4.28 और ऑस्ट्रेलिया में 3.03 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. इसके साथ ही 'लाल सिंह चड्ढा' यूके और न्यूजीलैंड में भी अभी तक 2.9 करोड़ रुपये और 51.41 लाख रुपये का कारोबार कर चुकी है.



भारत में फिल्म की कमाई की बात करें तो 'लाल सिंह चड्ढा' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 10 करोड़ रुपये कमाए हैं. 


फिल्म में नजर आ रहे हैं ये सितारे 


इसी के साथ फिल्म भारत में अब तक 37.96 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. पहले तीन दिनों में फिल्म ने उम्मीद से काफी कमाई की, लेकिन तीसरे दिन कमाई के मामले में फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है. बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह और मानव विज को भी अहम किरदारों में देखा गया.


ये भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha BO Collection Day 3: 'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई में तीसरे दिन हुआ थोड़ा सुधार, जानिए अब तक का कलेक्शन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.