नई दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' को लेकर दर्शकों में काफी जोश है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बज बना हुआ है. वहीं, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईपीएल के फिनाले में 29 मई को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा. मेकर्स फिलहाल इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी बीच खबर आई है कि फिल्म को लेकर अब एक नया विवाद शुरू हो चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू संगठन ने किया 'लाल सिंह चड्ढा' का विरोध


दरअसल, हिंदू संगठन ने फिल्म पर काफी विरोध जताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई जगह सड़कों पर आमिर खान के पोस्टर्स भी जलाए गए हैं. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हिंदू संगठन के कई लोगों ने आमिर खान और 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. इसी दौरान सड़क पर आमिर खान के पोस्टर्स को फाड़े और जलाए भी गए.


ट्रेलर रिलीज पर विरोध कर सकते हैं हिंदू संगठन


खबरों की माने तो ऐसी फिल्म का ट्रेलर जिस दिन रिलीज किया जा रहा है, उस दिन भी हिंदू संगठन फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतरने वाले हैं. फिल्म का विरोध करते हुए सनातन रक्षक सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिंह ने अपनी नाराजगी की वजह से जाहिर करते हुए कहा कि IPL में आमिर खान को बुलाया गया है, जो अक्सर भारत की सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ ही बोलते आए हैं.


इसलिए हो रहा है विरोध प्रदर्शन


सिंह ने आगे कहा, 'यह वही आमिर खान हैं, जिन्होंने हिजाब का समर्थन किया है. यहां तक कि इनकी बेटी भी सोशल मीडिया पर किस तरह की फोटोज शेयर करती रहती हैं, वो तो हम सभी जानते हैं. वहीं, इनकी पत्नी को भारत में रहने पर डर लगता है. ऐसे में मैनेजमेंट कैसे इन्हें आईपीएल (IPL) में आमंत्रित कर सकता है. इसी बात ने अब सनातनी को परेशान कर दिया है. इन्हें IPL से हटाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम दिल्ली तक अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.'


इस दिन रिलीज होगी फिल्म


गौरतलब है कि अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान भी लीड रोल में नजर आने वाली है. कई बार फिल्म की रिलीज डेट टलने के बाद अब इसे 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है. आमिर के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं.



ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection: जारी है कार्तिक आर्यन का जलवा, अब तक हुआ इतना कारोबार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.