नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा और दर्शकों के बीच का तालमेल काफी बिगड़ चुका है. वहीं लगातारा एक्टर्स का बड़बोलापन इस स्थिति को और बिगाड़ता जा रहा है. दर्शक सितारों से काफी नाराज है. जिसका असर सीधा फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्श में देखने को मिल रहा है. सलमान खान हो, या आमिर खान, रणवीर सिंह हो, या रणबीर कपूर सभी सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. वहीं अब लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद से हालात और बिगड़ गए हैं. लगाता हो रहे नुकासान को देखते हुए अब मेकर्स इन सितारों पर पैसे लगाने डर रहे हैं जिसके चलते कई फिल्मों का भविष्य अधर में लटक गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शशांक खेतान की 'स्क्रू ढीला'


करण जौहर ने हाल ही में टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'स्क्रू ढीला' की अनाउंसमेंट की थी. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान करने वाले थे, लेकिन अब इस फिल्म को टाल दिया गया है.



टाइगर श्रॉफ की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. अब फिल्म बनेगी या नहीं इस बात की कोई सूचना नहीं है.


करण जौहर की 'तख्त' और 'शुद्धि'


'स्क्रू ढीला' से पहले करण जौहर की दो फिल्में 'तख्त' और 'शुद्धि' की भी घोषणा की गई थी. लेकिन इन फिल्मों को भी रोक दिया गया है. 'तख्त' पीरियड ड्रामा फिल्म थी, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसी स्टार कास्ट को फाइनल किया गया था.



वहीं करीना कपूर और ऋतिक रोशन को लेकर करण फिल्म 'शुद्धि' बनाने वाले थे. लेकिन जब बात नहीं बनी तो इसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट कास्ट किया गया, पर फिल्म फिर भी शुरू नहीं हो पाई.


सुभाष कपूर की 'मुगल'


टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुगल' को भी अनंतकाल के लिए टल गई है. वहीं फिल्म की स्टोरी को लेकर भी इसके निर्देशक सुभाष कपूर और टी सीरीज के बीच अनबन चल रही थी.



खबर थी कि गुलशन कुमार के किरदार के लिए आमिर खान को कास्ट किया गया है. लेकिन  फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हश्र देखने के  बाद अब इस फिल्म को डब्बा बंद कर दिया गया है. इस फिल्म की जगह सुभाष कपूर 'जॉली एलएलबी 3' करने जा रहे हैं.


आदित्य धर की 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा'


विक्की कौशल स्टारर 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' निर्देशित कर चुके आदित्य धर ने भी अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' को बंद कर दिया है. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले थे.



इस फिल्म को लेकर उनकी बातचीत रॉनी स्क्रूवाला से हुई थी, लेकिन शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस प्रोजेक्ट से मुंह मोड़ लिया है. 


संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' 


संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर बनाना चाह रहे थे, लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच वैचारिक मतभेद हो गया और फिल्म नहीं शुरू हो पाई.



संजय ने इस फिल्म को लेकर कई और एक्टर को अप्रोच किया, ल्किन अब डायरेक्टर इस फिल्म को बनाने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 'इमरजेंसी' से रिलीज हुआ मिलिंद सोमन का फर्स्ट लुक, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में आएंगे नजर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.