नई दिल्ली: Aamir Khan: आमिर खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में एक्टर की बेटी आइरा शादी के बंधन में बंधी थीं. एक्टर ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी थीं रीना दत्ता. दोनों की शादी कम उम्र में हो गई थी. रीना और आमिर को इस शादी से दो बच्चे हैं- जुनैद और आइरा. रीना से अलग होने के बाद आमिर ने दूसरी शादी किरण राव से की, जिनसे वह अब अलग हो चुके हैं. किरण से उन्हें एक बेटा आजाद है. आमिर खान आज के समय में सिंगल हैं. हाल ही में एक्टर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे जहां उन्होंने खुद से जुड़े कई अनसुने किस्सों का खुलासा किया जिसमें से एक किस्सा उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता से जुड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रीना दत्ता ने आमिर खान को मारा था थप्पड़?


शो में आमिर खान ने बताया कि एक बार उनकी एक्स वाइफ रीना ने उन्हें जोरदार तमाचा जड़ दिया था. यही नहीं, उनका हाथ भी काट लिया था. कपिल ने जब उनसे पूछा कि क्या वह लोगों का बतौर एक्टर बिहेवियर नोटिस करते हैं. तब आमिर ने एक्स वाइफ का वो मजेदार किस्सा बताया. एक्टर ने कहा, 'मैं आपको बताता हूं कि मैंने क्या नोटिस किया है. यह वो दिन था, जब जुनैद जन्म लेने वाला था.'



एक्टर के हाथ पर लिया था काट


आमिर ने आगे बताया, 'रीना जी लेबर में थीं. हम अस्पताल में थे और एक अच्छे होने के नाते मैंने कुछ सांस लेने की एक्सरसाइज की. जैसे ही प्रसव तीव्र हुआ, मैंने उसे इस एक्सरसाइज के साथ शांत करने की कोशिश की, लेकिन मुझे थप्पड़ पड़ा, जिसके बाद उन्होंने कहा, 'बकवास बंद करो!' रीना जी बेहद दर्द में थीं. उन्होंने मेरा हाथ पर काट भी लिया था.'


रीना दत्ता के थप्पड़ के बाद आमिर ने सीखी ये चीज


आमिर खान ने आगे बताया कि उन्होंने उस मोमेंट से क्या सीखा. अभिनेता ने कहा, 'बाद में मुझे एहसास हुआ कि मेरे आसपास क्या हो रहा था. मैंने एक बात नोटिस की. कोई व्यक्ति ज्यादा दर्द में होता है, जैसे प्रसव के दौरान महिलाओं को होता है.' आमिर ने बताया कि जब दर्द में उन्होंने रीना को देखा तो नोटिस किया कि दर्द में रीना के एक्सप्रेशन किस तरह बदल रहे थे. वह हैरान थीं और सोच रही थीं कि क्या इतना दर्द भी एग्जिस्ट करता है. आमिर खान ने यह भी बताया कि जब रीना अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बेटे के साथ घर आईं और उन्होंने उनसे यह बात बताई तो वह बहुत नाराज हुई थीं.


ये भी पढ़ें-  Babil Khan को फिर सताई पिता इरफान खान की याद, तस्वीरें शेयर कर बयां किया दर्द


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़