Aamir Khan: आमिर खान ने खोला इंडस्ट्री ने ब्रेक लेने का राज, बोले- `वो मेरा मजाक उड़ाते हैं`
Aamir Khan Break From Movies: आमिर खान ने कुछ समय ही ऐलान ही किया है कि वह फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं. इसके बाद से ही फैंस इसकी वजह जानने के लिए बेताब हैं. ऐसे में अब फाइनली एक्टर ने वो वजह भी बता ही दी है जिसके कारण वह फिल्मों से दूर हो गए हैं.
नई दिल्ली: आमिर खान (Aamir Khan) की हर फिल्म के लिए हमेशा ही दर्शकों में खास उत्सुकता देखने को मिलती है. लंबे समय के बाद वह पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आए थे. हालांकि, इसके बाद ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक का भी ऐलान कर दिया. तभी से उनके चाहने वाले इस फैसले की वजह जानने के लिए बेताब हैं. अब आखिरकार आमिर ने बता ही दिया है कि आखिर किस वजह से उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया है.
इवेंट में Aamir Khan ने खोला राज
आमिर बेशक फिल्मों से दूर हुए हैं, लेकिन उन्हें कई इवेंट शोज में खूब शिरकत करते हुए देखा जा रहा है. अब एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान एक्टर से उनके ब्रेक पर सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए आमिर ने कहा, 'मेरे करीबी लोग मेरा हमेशा की मजाक बनाते हैं. वह अक्सर कहते हैं कि तुम हमेशा ब्रेक पर ही तो रहते हो. उनका है कि तू फिल्में ही कब करता है, जो अब ब्रेक पर जा रहा है.'
अपनी फिल्मों में पूरी तरह डूब जाते हैं आमिर खान
आमिर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं जब भी कोई फिल्म करता हूं तो उसमें इतना खो जाता हूं कि मेरी निजी जिंदगी में क्या हो रहा है मुझे कुछ नहीं नजर आता. इसीलिए मैंने अब फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया है. 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद मैं अपनी अगली फिल्म 'चैंपियंस' पर करने वाला था. यह दिल छू लेने वाली एक शानदार कहानी है, लेकिन इस फिल्म पर काम शुरू करने से पहले मैं ब्रेक लेना चाहता था.'
परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं आमिर खान
आमिर ने कहा, 'मैं पिछले 35 सालों से लगातार काम कर रहा हूं. मैं अपने परिवार, मां और बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहता हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मेरे करीबी लोगों के साथ बहुत बुरा हो रहा है और मुझे लगता है कि यही सही वक्त है, जब मुझे जिंदगी का एक अलग अनुभव करना चाहिए.'
आमिर खान को मिल रहे हैं कई ऑफर्स
गौरतलब है कि आमिर खान ने बेशक इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है, लेकिन उन्हें अब भी लगातार कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मशहूर फिल्मकार प्रशांत नील ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर लीड रोल में दिख सकते हैं. इसके अलावा आमिर को YRF के स्पाई यूनिवर्स में शामिल होने का भी प्रस्ताव हैं. उन्हें भी एक स्पाई थ्रिलर फिल्म में शाहरुख खान के 'पठान' वाले अंदाज में देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Winner: आखिरी वक्त में बदला खेल, फिनाले की रेस से बाहर होंगे शिव ठाकरे और स्टैन!