नई दिल्ली:Aishwarya-Abhishek Anniversary: फिल्मी दुनिया में बच्चन परिवार का बड़ा नाम है. इस परिवार से जुड़ी हर खबर पर लोगों की नजरें रहती हैं.  अभिषेक बच्चन ने जब विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय से शादी हुई थी तो देश ही नहीं विदेशों में भी इसी शादी की चर्चा थी. कपल ने 20 अप्रैल 2007 को विवाह बंधन में बंधे थे. तो चलिए आज के इस खास मौके पर कपल से जुड़ा एक खास किस्सा बताते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'गुरु' फिल्म के सेट पर आए करीब


अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने फिल्म ‘गुरु’ में साथ काम किया था. इस फिल्म के दौरान कपल एक दूसरे के करीब आया था. इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘कुछ ना कहो’ और ‘उमराव जान’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था. टोरंटो में फिल्म के प्रीमियर के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को होटेल की बालकनी में प्रपोज किया था. इसके बाद भारत लौटकर दोनों ने रिश्ते को आगे बढ़ाकर शादी का नाम दिया.


ऐश्वर्या राय को नहीं पता था 'रोका' का मतलब


ऐश्वर्या ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 'हम साउथ इंडियंस हैं इसलिए हमें पता नहीं था कि ‘रोका’ का क्या मतलब होता है.  एक्ट्रेस ने कहा कि अभिषेक ने मुझे कॉल करके कहा कि मैं परिवार के साथ तुम्हारे घर ‘रोके’ के लिए आ रहा हूं. मेरे पापा भी घर पर नहीं थे. लेकिन जब सब लोग घर आ गए तो सभी बड़े खुश और इमोशनल थे. फिर हमें पता लगा यह एंगेजमेंट है.'


जब एयर होस्टेस ने कहा मिसेज बच्चन


शादी के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बोरा बोरा में हनीमून मनाया था. ऐश्वर्या ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि दोनों फ्लाइट में थे, तभी अचानक एयर होस्टेस ऐश्वर्या राय के पास आई और उन्हें 'मिसेज बच्चन' कहा. यह सुनते ही अभिषेक और ऐश्वर्या चौंक गए और तुरंत एक-दूसरे को देखा. थोड़ी देर बाद दोनों जोर से हंस पड़े. ऐश्वर्या ने बताया था कि 'मिसेज बच्चन' सुनकर उन्हें अचानक एहसास हुआ था उनकी शादी हो गई है.


 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप