नई दिल्ली: रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को एडमिट करवाया गया था. जिसके बाद देर रात अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बेटी श्वेता नंदा बच्चन के साथ हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं अब अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक कास्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने नीले रंग की स्वेटशर्ट और जींस पहनी हुई है. तस्वीर के साथ, उन्होंने लिखा कि पिछले बुधवार को मेरी नई फिल्म के सेट पर चेन्नई में एक अजीब दुर्घटना हुई.


ये भी पढ़ें-छोटे पर्दे की 'बॉस लेडी' Rubina Dilaik कभी लगाती थीं अभिनव शुक्ला के घर के चक्कर.


मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया. इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत थी इसलिए मुंबई आया हूं. सर्जरी हो चुकी है और अब सब ठीक है. 45 वर्षीय अभिनेता ने अपने पिता की प्रतिष्ठित पंक्ति 'मर्द को दर्द नहीं होता' का हवाला दिया और फिर कहा कि चोट ने उन्हें थोड़ी चोट पहुंचाई है.


ये भी पढ़ें-बहुत दिलचस्प है धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा की पहली मुलाकात की कहानी.


अभिषेक ने कहा कि अब चेन्नई में काम फिर से शुरू करने जा रहा हूं. जैसा कि वे कहते हैं, शो जारी रहना चाहिए और जैसा कि मेरे पिता ने कहा है कि मर्द को दर्द नहीं होता. ठीक है, ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ. आप सभी को धन्यवाद.


वर्कफ्रंट पर बात करें तो अभिषेक के पास क्राइम थ्रिलर 'बॉब बिस्वास' और 'दासवी' हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.