बेहद क्यूट है नकुल मेहता का बेटा, ऐसी शरारतें देख आपको भी आ जाएगा इन पर प्यार
टीवी एक्टर नकुल मेहता के स्टाइलिश अंदाज और जबरदस्त पर्सनैलिटी के पीछे तो हर लड़की दीवानी है. वहीं, अब नकुल के बेटे की तस्वीरें काफी वायरल होने लगी हैं, जिसका चेहरा उन्होंने पहली बार फैंस को दिखाया है.
नई दिल्ली: टीवी शो 'इश्कबाज' फेम एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) जब भी पर्दे पर आते हैं अपने स्टाइल अंदाज और जबरदस्त एक्टिंग से सभी को दीवाने बना लेते हैं. इसके अलावा फैंस उनकी पर्सनैलिटी के भी कायल रहते हैं. खासतौर पर उनकी फीमेल फैंस तो उन पर से नजरें भी हटा पाती हैं. बता दें कि नकुल इसी साल एक बेटे के पिता बने हैं. उनका बेटा 7 महीने का हो चुका है.
पहली दिखाया बेटे का चेहरा
अब नकुल ने आखिरकार पहली बार बेटे का चेहरा भी दिखा दिया है. फैंस को लंबे वक्त से उनके बेटे की झलक का इंतजार था. वहीं, अभिनेता बेटे के साथ अपनी तस्वीरें तो शेयर कर रहे थे, लेकिन अब तक उन्होंने अपने लाडले का चेहरा नहीं दिखाया था. वैसे, नकुल और उनकी पत्नी जानकी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
अब जब नकुल ने अपने बेटे सूफी का चेहरा दिखा ही दिया है तो उनके लाडले की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
नकुल और जानकी का बेटा इतना क्यूट है कि फैंस उस पर से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. वहीं, तारीफ करने वाले कमेंट्स की तो जैसे बाढ़ सी आ गई है.
नकुल ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि नकुल ने बेटे का एक छोटा सा वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसमें कहीं, नन्हें सूफी अपनी प्यारी सी मुस्कान से तो, कहीं अपनी शरारतों से दिल जीत रहे हैं. एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'हाय, मेरा नाम सूफी है और आज मैं 7 महीने का हो गया हूं. फाइनली आप सबसे मिलकर अच्छा लगा.'
2012 में हुई थी नकुल की शादी
गौरतलब है कि नकुल मेहता मेवाड़ के राजघराने पृथ्वीराज चौहान से हैं. उनके पिता प्रताप सिंह ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में हिस्सा लिया था. वहीं, नकुल ने 2012 में जानकी पारेख से शादी की थी. इसके बाद 3 फरवरी 2021 को इनके बेटे सूफी का जन्म हुआ.
ये भी पढ़ें- KBC 13: दीपिका पादुकोण ने सिखाई अमिताभ बच्चन को एक्टिंग, फराह खान ने लिया ऑडिशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.