प्रतीक बब्बर का यह टैटू देख नम हो जाएंगी आंखे, स्मिता पाटिल की यादें हुईं ताजा
दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की यादें हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगी. अब प्रतीक बब्बर से उनके नाम का एक ऐसा टैटू करवाया है जिसे देखकर एक बार फिर स्मिता की यादें ताजा होने लगी हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) हमेशा ही अपनी अलग तरह की अदाकारी से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते रहते हैं. हालांकि, इस बार वह अपने टैटू को लेकर चर्चा में आ गए हैं. खास बात तो यह है प्रतीक के इस टैटू को देख आपको भी दिवंगत अदाकारा और अभिनेता की मां स्मिता पाटिल (Smita Patil) की याद आ जाएगी. इस टैटू की एक तस्वीर प्रतीक ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर पोस्ट की है, जिसे देखकर अब लोग काफी भावुक हो रहे हैं.
सीने पर लिखवाया मां का नाम
इस तस्वीर में प्रतीक ने अपने सीने पर मां स्मिता पाटिल का नाम लिखवाया है. इस फोटो में प्रतीक अपने कुत्ते के साथ सिर पर सिर रखकर लेटे हुए दिख रहे हैं. यहां वह शर्टलेस हैं. प्रतीक ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'अपने दिल के पास अपनी मां का नाम लिखवाया है.' प्रतीक ने इसके साथ 'स्मिता 4ever' जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
हमेशा से मां का नाम लिखवाना चाहते थे प्रतीक
इस टैटू में स्मिता का नाम और उनके जन्म का साल 1955 लिखा हुआ है. इसमें 1955-इनफिनिटी लिखा है. जिसका अर्थ है 'सदा के लिए.' अब अपने इस टैटू को लेकर प्रतीक ने इंटरव्यू में कहा, "मैं हमेशा से ही अपनी मां के नाम का टैटू करवाना चाहता था, लेकिन काफी समय से मैं इसे लेकर कुछ भी तय नहीं कर पा रहा था. अब यह बिल्कुल ठीक लग रहा है."
बिल्कुल सही जगह पर है मां का नाम
प्रतीक ने आगे कहा, "उनका नाम बिल्कुल उसी जगह पर लिखा है जहां होना चाहिए था. मेरे दिल के नजदीक. 1955 उनके जन्म का साल है और वह हमेशा मेरे साथ रहेंगी." बता दें कि प्रतीक अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी मां स्मिता पाटिल की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. स्मिता का निधन प्रतीक को जन्म देने के बाद कुछ समय बाद ही हो गया था. उनके बाद प्रतीक के नाना-नानी ने ही उन्हें पाला.
स्मिता ने की थी राज बब्बर से शादी
गौरतलब है कि स्मिता ने बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) से शादी की थी. वह उन अदाकाराओं में से एक थीं जिन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीता. स्मिता अचानक दुनिया को अलविदा कहना सभी के लिए एक गहरा सदमा था. उनके जाने का गम आज भी लोगों की आंखे नम कर देता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.