नई दिल्ली: 'इन आंखों की मस्ती के, मस्ताने हजारों हैं' इस गाने को भले ही शहरयार ने लिखा हो लेकिन रेखा ने अपने अभिनय से इस गाने को हमेशा के लिए अमर कर दिया. लगता है मानों इस गाने को लिखते वक्त शहरयार के दिलो-दिमाग में भी रेखा की खूबसूरती ही रही होगी. सच पूछिए तो इस गाने को सुनकर ही ऐसा लगता है कि यह गीत सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा (Rekha) के लिए ही लिखा गया हो. वरना किसी और आंखों में इतनी मस्ती कहां जो 17 में भी और फिर 67 में भी लोगों को अपना दीवाना बना ले. आज (10 अक्टूबर)  रेखा का 67वां जन्मदिन (Rekha Birthday) है, दुनिया भर से लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में आइए अभिनेत्री के जीवन से जुड़े कुछ अहम किस्से जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भावुक और जिंदादिल इंसान है रेखा
देश और दुनिया के करोड़ों लोगों का मानना है कि रेखा अपने जमाने में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. वह फिल्मों की सुपरस्टार हैं. लेकिन, महज इतना नहीं इससे इतर वह बेहद भावुक और जिंदादिल इंसान हैं. वह सिर्फ पर्दे की अभिनेत्री ही नहीं, असल जीवन में भी एक नायिका हैं. मुकम्मल प्यार नहीं मिलने पर रेखा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती हैं. लेकिन, इन सभी चर्चाओं का जवाब रेखा ने खामोश रहकर अपनी खूबसूरत मुस्कुराहट से दिया. रेखा के मोहब्बत के बारे में पढ़कर ऐसा लगता है कि उनके बारे में पत्रकार बादल सरोज की ये पंक्ति काफी सटिक है कि वह एक जीती जागती चार्जशीट हैं. उस मुकदमे की जो उसके खिलाफ नहीं जो उनके लायक नहीं था, उन सबके खिलाफ है, जो उनके साथ नहीं हैं. 


रेखा का फिल्मी करियर
बतौर हीरोइन रेखा की पहली तेलुगु फिल्म 1968 में आई. बॉलीवुड में रेखा को 1970 में फिल्म ‘सावन भादो’ में पहला ब्रेक मिला, ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद फिर रेखा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह आने वाले वक्त में बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस बन गईं. एक समय आया जब लोग सिनेमा हॉल में एक्टर से ज्यादा रेखा की वजह से फिल्म देखने के लिए जाने लगे.


15 साल की उम्र में जब रो पड़ीं रेखा
रेखा के बारे में एक किस्सा काफी मशहूर है. दरअसल, 15 साल की रेखा रोमांटिक गाने के शूट के लिए सेट पर पहुंचीं और जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला बिश्ववजीत ने रेखा को बांहों में भर लिया और उन्हें किस करने लगे. रेखा को इसकी जानकारी पहले से बिल्कुल नहीं थी. बिश्ववजीत 5 मिनट तक रेखा को किस करते रहे. यूनिट के लोग चीयर कर रहे थे, लेकिन रेखा की आंखों में आंसू बहने लगे.


अमिताभ के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं रेखा
फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के दौरान ही अमिताभ-रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के सेट पर अमिताभ ने रेखा को परेशान करने वाले एक शख्स की पिटाई कर दी थी. 1982 में नीतू और ऋषि की शादी में पहली बार सिंदूर में दिखीं, उन्हें देखकर चर्चा होने लगी कि रेखा ने शादी किससे की है. हालांकि, इस बारे में किसी ने न रेखा से पूछने की कोशिश की न ही रेखा ने इस बारे में किसी से कुछ कहा.


रेखा ने अमिताभ के साथ अपने रिश्ते को लेकर ये कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा इस बारे में पहले भी बता चुकी हैं कि वह अमिताभ बच्चने से प्यार तो करती हैं मगर उनका प्यार अमिताभ के लिए वैसा ही है जैसा कि देश की करोड़ा जनता उनसे करती है. यासिर उस्मान ने अपनी किताब में इस बात का भी जिक्र है कि रेखा जब मुंबई में आईं तो जया बच्चन उनकी फ्लैटमेट हुआ करती थीं. जया को रेखा दीदी कह कर संबोधित करती थीं मगर जया ने अपनी शादी में रेखा को नहीं बुलाया क्योंकि उन्हें इस बात का आभास था कि रेखा और अमिताभ को लेकर लोगों के मन में शंका है.


ये भी पढ़ें- Super Dancer Chapter 4 Winner: फ्लोरिना गोगोई के सिर सजा जीत का ताज


रेखा ने बचपन से अब तक कई बार बदनामी झेली
पैदा होने के बाद नजायज औलाद के तौर पर बदनामी झेलने वाली रेखा के ऊपर शादी के बाद भी पति मुकेश की आत्महत्या का जिम्मेदार होने का भी टैग लगा. यासिर ने अपनी किताब में लिखा कि जिस वक्त मुकेश अग्रवाल की मौत हुई उस वक्त रेखा की फिल्म शेषनाग रिलीज होने वाली थी और उसके पोस्टर भी लगवाए जा चुके थे. लोगों ने रेखा को मुकेश की मौत का जिम्मेदार ठहराया और फिल्म के पोस्टर पर रेखा के मुंह पर कालिख पोत दी गई थी. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.