सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में रहने पर अदा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया किस चीज ने कर दिया हैरान
अदा शर्मा लगातार फअपनी फिल्मों के कारण खबरों में बनी हुई हैं. वहीं, कुछ समय से उन्हें लेकर खबरें आ रही हैं कि वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने जा रही हैं. अब एक्ट्रेस इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) कुछ समय से एक के बाद एक अपनी फिल्मों को लकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं, उन्होंने अपने हर रोल के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी के कारण भी काफी खबरों में रहती हैं, जबकि अदा को अपनी पर्सनल लाइफ को कैमरे से दूर रखना ही पसंद है. वहीं, पिछले कुछ वक्त से चर्चा है कि अदा, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई वाला अपार्टमेंट खरीदने की तैयार कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने भी इन खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है.
अदा शर्मा ने सुशांत का फ्लैट खरीदने पर तोड़ी चुप्पी
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में अदा शर्मा से दिवंगत सुशांत के फ्लैट को खरीदने पर सवाल किया गया था. जिसे लेकर उन्होंने एक्ट्रेस ने कहा, 'फिलहाल तो मैं बस यही कहना चाहती हूं कि इन चीजों का एक सही वक्त होता है. मैं वह घर देखने गई तो मीडिया का रिएक्शन देखकर मैं दंग रह गई. मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं. मुझे केवल अपनी फिल्मों के कारण ही लोगों की नजरों में रहना पसंद है.'
सुशांत के फ्लैट में नहीं रहतीं अदा शर्मा
अदा ने इस इंटरव्यू में क्लियर किया है कि वो उस घर में नहीं रहतीं जहां कभी सुशांत सिंह राजपूत रहा करते थे. एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए यह भी बताया कि उनके मन में सुशांत के लिए बहुत सम्मान है. अदा ने सुशांत को लेकर कहा, 'किसी भी ऐसे शख्स के बारे में बात करना गलत है जो अब इस दुनिया में ही नहीं रहा. वह एक ऐसे कलाकार हैं जिनक मैं बहुत सम्मान करती हूं.'
अदा को नहीं पसंद ये बात
अदा ने आगे कहा, 'मुझे लोगों का कुछ भी उल्टा-सीधा बोलना बिल्कुल पसंद नहीं है. मतलब आप मुझे ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन ऐसे किसी शख्स को नहीं जो अब इस दुनिया में ही नहीं रहा. इसके अलावा मैं जल्द ही बताऊंगी कि मैं भौतिक तौर पर कहां रहती हूं, फिलहाल तो मैं अपने चाहने वालों के दिलों में रह रही हैं, वो भी बिना किराए दिए.'
इस फिल्म में दिखेंगी अदा शर्मा
दूसरी ओर अदा शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले ही दिनों एक्ट्रेस 'बस्तर- द नक्सल' में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इसके अलावा इन दिनों एक्ट्रेस 'द गेम ऑफ गिरगिट' टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अदा के फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- Jhanak Spoiler: झनक के लिए शादी की शॉपिंग करेगा अनिरुद्ध, अर्शी को होगा फीलिंग्स का ऐहसास