विपुल अमृतलाल शाह की `बस्तर: द नक्सल स्टोरी` ओटीटी पर होने जा रही है रिलीज, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
Bastar The Naxal Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म `बस्तर द नक्सल स्टोरी` को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. अब फिल्म जल्द ही ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.
नई दिल्ली:Bastar The Naxal Story: विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सबसे दमदार, प्रभावशाली और अच्छी समीक्षा वाली फिल्मों में से एक बनकर उभरी है. सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान दर्शकों ने सर्वसम्मति से फिल्म की प्रशंसा की और नक्सलियों की सबसे साहसी कहानी को पर्दे पर लाने के लिए निर्माताओं की सराहना की. 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' साल की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है.
मई में ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, दर्शक फिल्म के डिजिटल रूप से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. आज निर्माताओं ने एक नया प्रोमो जारी करके दर्शकों को चौंका दिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की रिलीज़ की घोषणा की. यह फिल्म 17 मई, 2024 से देखने के लिए उपलब्ध होगी और इसे हिंदी और तेलुगु में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा.
अदा शर्मा लीड रोल में आई नजर
IPS अधिकारी नीरजा माधवन की भूमिका में अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म देश की एक महत्वपूर्ण घटना की कहानी बयां करती है, जिसे हर पीढ़ी के दर्शकों को देखना चाहिए. फिल्म की शुरुआत एक कठोर, साहसिक और महत्वपूर्ण विषय से होती है जिसके बारे में पहले कभी किसी ने बात करने की हिम्मत नहीं की. विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए. शाह द्वारा सह-निर्मित 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
क्या बोले निर्देशक
निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा, 'बस्तर' का निर्देशन काफी चुनौतीपूर्ण लेकिन बेहद शानदार अनुभव रहा है मेरे लिए. हमारा उद्देश्य वास्तविक जीवन की घटनाओं और पात्रों से प्रेरणा लेते हुए नक्सली संघर्ष दिखाना था. अदा शर्मा ने एक बार फिर शानदार काम किया है. 'बस्तर' बनाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था. '
ये भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट टॉप में Janhvi Kapoor ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, तस्वीरें देख दीवाने हुए फैंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप