विवादों के बीच Adipurush के मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान, फिल्म के डायलॉग को लेकर लिया फैसला
Adipurush: फिल्म `आदिपुरुष` के डायलॉग पर काफी विवाद हो रहा है. इस बीच खबर है कि फिल्म के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है . अब इस फिल्म के डायलॉग के पीछे सफाई देने के बाद मनोज मुंतशिर ने इसके डायलॉग बदलने का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली:Adipurush: 16 जून को प्रभास कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष को दुनिभर में रिलीज किया गया था. इसके बाद से ही फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है. फिल्म में बोले गए डायलॉग पर लोग सवाल उठा रहे हैं. इश बीच फिल्म के मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है. डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर ये घोषणा की है कि फिल्म के डायलॉग बदले जाएंगे. वहीं फिल्म के मेकर्स ने भी इस पर बयान जारी किया है.
बदले जाएंगे डायलॉग
मनोज मुंतशिर ने हाल में ही एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने एक निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे.' मनोज मुंतशिर ने ये भी बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 4000 से ज्यादा लाइनों के डायलॉग तैयार किए हैं, जिनमें से 5 डायलॉग से जनता बेहद आहत हुई है. जिस कारण डायलॉग बदलने का निर्णय लिया गया है.
मेकर्स ने लिया निर्णय
'आदिपुरुष' को दुनिया भर में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और हर उम्र के दर्शकों का दिल जीत रहा है. इस फिल्म को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाते हुए टीम ने जनता और दर्शकों के इनपुट को महत्व देते हुए फिल्म के संवादों में बदलाव करने का फैसला किया.
निर्माता ने उन संवादों पर फिर से विचार किया हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह फिल्म के मूल सार के साथ प्रतिध्वनित हो और जो अगले कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दिखाया जायेगा.
पहले भी किए गए बदलाव
बता दें कि इससे पहले जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, उसे भी दर्शकों ने स्वीकार नहीं किया था. इसके बाद इस फिल्म के ग्रॉफिक्स में काफी बदलाव किए गए थे, जिसमें 100 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आया था. फिर जब इसका ट्रेलर सामने आया तो इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. हालांकि अब फिल्म के रिलीज होने के बाद फिर मेकर्स को फैसला लेना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- Shahrukh-Aryan: पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे शाहरुख-आर्यन खान, इस शो में जलवा दिखाएगी बाप-बेटे की जोड़ी