नई दिल्ली: ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को हिन्दी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लीड रोल्स में देखा जाने वाला है. ‘आदिपुरुष’ की रिलीज को लेकर जितनी उत्सुकता फैंस के बीच देखने मिल रही है, उससे कही ज्यादा इस पर हंगामा मच रहा है. रामनवमी के खास मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसकी वजह से फिल्म की टीम फिर विवादों में फंस गए हैं और उन पर अब एफआईआर दर्ज हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Adipurush के नए पोस्टर ने पहुंचाई भावनाओं को ठेस


फिल्म के नए पोस्टर की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हो रही है. लोगों का कहना है कि इसमें हिंदू के आराध्य भगवान श्रीराम और माता सीता को गलत तरीके से दर्शाया गया है. अब इसे लेकर निर्देशक सहित फिल्म की स्टार कास्ट के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई गई है.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनातन धर्म के संत संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई हाईकोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए साकीनाका पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है.


भगवान राम के लुक पर जताई आपत्ति


संजय ने अपनी शिकायत में लिखा पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बायोग्राफी पर 'आदिपुरुष' बनाई गई है. उनका आरोप है कि भगवान श्रीराम को हिंदू धर्मग्रंथ रामचरितमानस में जैसा दिखाया और बताया है, 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर में उन्हें उनके विपरीत ही दिखाने की कोशिश की गई है.


माता सीता के किरदार ने नहीं भरा सिंदूर


संजय ने अपनी शिकायत में इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि पोस्टर में माता सीता के किरदार में नजर आ रहीं कृति सेनन की मांग में सिंदूर भी नजर नहीं रहा है. पोस्टर में वह एक अविवाहित महिला के रूप में नजर आ रही हैं. शिकायतकर्ता के अनुसार, मेकर्स और अन्य  कलाकारों ने जानबूझकर सनातन धर्म का अपमान किया है. ये बहुत निंदनीय है.


फिल्म की टीम पर लगी ये धाराएं


अब संत संजय की शिकायत पर मुंबई की साकीनाका पुलिस ने 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ओम राउत और पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ IPC की धारा 295 (A), 298, 500, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बहस छिड़ी हुई है. यूजर्स बुरी तरह से मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं.


टीजर की रिलीज पर भी मचा था बवाल


गौरतलब है कि इससे पहले जब 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज किया गया था. उस समय भी खूब बवाल मचा था. लोगों भगवान राम और माता सीता के लुक से लेकर लंकापति रावण के रूप में नजर आ रहे सैफ अली खान के लुक को लेकर भी काफी आपत्ति जताई थी. वहीं, इसके VFX का खूब मजाक बना था. इसी बीच बता दें कि ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.


ये भी पढ़ें- जापान में 164 दिनों में 10 लाख से अधिक लोगों ने देखी 'RRR', कायम हुआ नया रिकॉर्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.