आदित्य नारायण ने इवेंट में जिस स्टूडेंट का फेंका फोन, अब उसने बयान में कहा, `मैं तो सेल्फी लेना चाहता था`
आदित्य नारायण की लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब इस मामले में उस स्टूडेंट का बयान सामने आ गया है, जिसका फोन छीनकर आदित्य ने फेंका था.
नई दिल्ली: मशहूर सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इन दिनों अपने एक वायरल वीडियो के कारण काफी मुश्किलों में फंसे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आदित्य अपने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स के हाथ पर माइक से मारते और फिर उसके हाथ से फोन छीनकर फेंकते हुए दिख रहे हैं. इस हरकत की वजह से आदित्य को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, बीते दिन आदित्य और इवेंट मैनेजर की ओर से एक बयान सामने आया था, जिसमें कहा था कि वह शख्स ही आदित्य को परेशान कर रहा था. ऐसे में अब आखइरकर उस लड़के ने प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है, जिसके साथ हादसा हुआ.
स्टूडेंट ने सुनाई पूरी कहानी
लोवकेश चंद्रवंशी नाम के इस छात्र ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कॉन्सर्ट के दौरान मैं मंच के सामने खड़ा था. आदित्य सर परफॉर्मेंस दे रहे थे और वह सभी के मोबाइल लेकर उनके साथ सेल्फी क्लिक कर रहे थे.'
लोवकेश ने कहा, 'मैं स्टेज के बिल्कुल पास था ऐसे में मैंने भी सेल्फी के लिए उन्हें अपना फोन दिया, लेकिन उन्होंने अपने माइक से मेरे हाथ पर मारा और फिर बिना किसी वजह मेरा फोन लेकर फेंक दिया. वह सबके साथ सेल्फी क्लिक कर रहे थे तो मैंने सोचा कि मेरे साथ भी सेल्फी लेंगे इसलिए मैंने अपना फोन उन्हें दे दिया.'
सबके साथ सेल्फी ले रहे थे आदित्य
इस स्टूडेंट ने आगे कहा, 'लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन यह सच है. असल में किसी ने भी उन्हें नहीं मारा. हम उन्हें सिर्फ सेल्फी के लिए ही अपने फोन दे रहे थे. मेरा फोन फेंकने के बाद भी वह बाकी लोगों के साथ सेल्फी क्लिक कर रहे थे. उन्हें ही पता होगा कि उस समय उनका मूड कैसा था.' लोवकेश ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करवाएं. उन्होंने कहा, 'मैं कार्रवाई के लिए सहज नहीं हूं, मुझे भी डर लग लगता है.'
आदित्य और मैनेजर का बयान आया था सामने
गौरतलब है कि पिछले दिनों मामला बढ़ता देख आदित्य ने अपनी सफाई में कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो कोई टिप्पणी हैं ही नहीं. मैं सिर्फ सर्वशक्तिमान के प्रति ही जवाबदेही हूं' वहीं, उनसे पहले इस इवेंट के मैनेजर ने कहा था कि वह शख्स आदित्य को परेशान कर रहा था. वो बार-बार उनके पैर पर मार रहा था, जिसकी वजह से वह गिर सकते थे. इसलिए उन्होंने इवेंट में अपना आपा खो दिया.
ये भी पढ़ें- एल्विश यादव पर कसेगा शिकंजा! रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल पर FSL की चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने