नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस इन दिनों आइसोलेशन में हैं. करीना इस बीच अपने बच्चों (तैमूर और जेह) से नहीं मिल पा रही हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्द बयां किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीना को सताई बच्चों की याद 


क्वारंटाइन में रहने के कारण करीना को अपने दोनों छोटे-छोटे बच्चों की याद सता रही है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस के लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट ने किया है.



हाल ही में करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कोविड, मैं तुमसे नफरत करती हूं... मैं अपने बेबीज को मिस कर रही हूं... लेकिन.. जल्दी.. हम फिर मिलेंगे.'


ये भी पढ़ें- उर्फी के जिस टॉप का लोगों ने मच्छरदानी बोल उड़ाया मजाक, अब कीमत सुन उड़ जाएंगे होश


सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट 


अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स कमेंट कर करीना को दिलासा दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले करीना ने पति सैफ अली खान की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें बील्डिंग की छत पर सैफ और उनके कुछ कर्मचारी खड़े हुए नजर आ रहे थे.


वायरल हुआ एक्ट्रेस का पोस्ट 


मालूम हो कि करीना के अलावा अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं. गौरतलब है कि पिछले ही दिनों इनकी पार्टी की एक फोटो सामने आई थी, जो अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) के घर पर रखी गई थी. इस पार्टी में करीना अपनी गर्ल गैंग के साथ दिखी थीं.


ये भी पढ़ें- चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने दिखाया ऐसा बोल्ड अंदाज, खुद को ही करने लगीं ट्रोल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.