टूटे हुए पैर के साथ शिल्पा शेट्टी का योगाभ्यास जारी, फिटनेस के लिए करती दिखीं स्ट्रगल
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने लिखा, `10 दिनों के आराम के बाद, मुझे एहसास हुआ कि स्ट्रेचिंग न करने के लिए कोई भी कारण देना गलत होगा. भले ही मैं चोटिल हूं पर पर्वतासन को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकती हूं.`
नई दिल्ली: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का रोहित शेट्टी की वेब सीरीज, 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग के दौरान पैर टूट गया. ऐसे में एक्ट्रेस ने पहले से ही स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया है, हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है, लेकिन शिल्पा अपनी तैयारी में जुट गई हैं दम लगाकर योग कर रही हैं.
शेयर की इंस्टा पोस्ट
इंस्टाग्राम अभिनेत्री ने लिखा, "10 दिनों के आराम के बाद, मुझे एहसास हुआ कि स्ट्रेचिंग न करने के लिए कोई बहाना पर्याप्त नहीं है. भले ही मैं चोटिल हूं, लेकिन मैंने पर्वतासन की रेगुलर एक्सरसाइज करने का फैसला किया, इसके बाद उत्थिता पाश्र्वकोणासन, और भारद्वाजसन के साथ योगाभ्यास खत्म किया."
घुटने और पीठ का दर्द
शिल्पा सेट्टी ने कमर दर्द के लिए रामबाण योगासन बताया है, "कोई भी व्यक्ति जो फर्श पर बैठने में असमर्थ है, या घुटने या पीठ दर्द से पीड़ित है, कुर्सी पर इन हिस्सों के लिए आसन कर सकता है. ये आसन रीढ़ और पीठ की मांसपेशियों के लचीलेपन को मजबूत करने और सुधारने के लिए फायदेमंद होते हैं और यह पाचनतंत्र के लिए भी सहायक होते हैं."
प्रेग्नेंट लेडीज न करें
शिल्पा शेट्टी ने प्रेग्नेंट लेडीज के लिए भी आसान गोयासन बताए हैं, "हालांकि, तीसरी मुद्रा 'भारद्वाजसन' से गर्भावस्था के दौरान बचा जाना चाहिए. कुछ भी अपनी दिनचर्या के रास्ते में न आने दें. आप बस विश्वास करके और चीजों को बदलने की इच्छा रखते हुए सबसे बड़ी बाधाओं को दूर कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर ने फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर दी सलाह, बोले-ग्लोबल ऑडिएंस पर देना होगा ध्यान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.