IndVsEng: भारत की हार पर अजय देवगन ने लिखा लंबा लेख, KRK ने BCCI को दे डाली ये सलाह
India in Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की नाकामी के बाद बॉलीवुड में भी आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं अजय देवगन ने इस पर शानदार पोस्ट लिखी तो केआरके ने ट्वीट कर BCCI को लताड़ लगाई.
नई दिल्ली: 2014 और 2016 की नाकामी के बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में भारत के नाम एक और हार का तमगा जड़ चुका है. ये हार उन्हें 2022 सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों ममिली. इस एकतरफा हार पर फैंस तो निराश हुए ही बल्कि सेलेब्स ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए. ऐसे में बॉलीवुड 'सिंघम' कैसे पीछे रहते.
केआरके ने की हद पार
जहां एक ओर अजय देवगन टीम का उत्साह बढ़ाते हुए दिखाई दिए वहीं केआरके ने BCCI को ही सलाह दे डाली. ट्वीट करते हैं कि अगर BCCI एक अच्छी टीम बनाना चाहती है तो हार्दिक पांड्या को कैप्टन बनाओ और विराट कोहली, रोहित शर्मा, कएएलराहुल, ऋषभ पंत और अश्विन को तुरंत टीम से बाहर करो. इस ट्वीट पर केआरके ने जय शाह को टैग किया है.