नई दिल्ली: करण जौहर (karan johar) के प्रोडक्शन में बनी अयान मुखर्जी (Ayan mukharji) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay kumar) की 'रक्षाबंधन' के बाद अब यूजर्स आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म को निशाना बनाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब #BoycottBrahmastra को ट्रेंड करा रहे हैं और फिल्म के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बायकॉट ब्रह्मास्त्र की आई बाढ़


आलिया रणबीर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है. यह साल की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है. कपल इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. रणबीर और आलिया के फैंस उन्हें स्क्रीन पर रोमांस करता देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड शुरू कर दिया है. फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है. लोग फिल्म के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखाई पड़ रहे हैं.


भड़क उठें यूजर्स 


आमिर और अक्षय की फिल्म के बाद ब्रह्मास्त्र को भी ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. ट्विटर पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा हैं. यूजर्स अलग-अलग कारण बताकर ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.





एक यूजर ने #BoycottBrahmastra ट्वीट करते हुए लिखा- 'पीके में हिंदू देवताओं का अपमान करने में रणबीर भी शामिल थे'. वहीं दूसरे ने लिखा-'अमिताभ बच्चन ने केबीसी में हिंदू घूंघट पर सवाल उठाया था, लेकिन बुर्का और हिजाब पर नहीं बोले थे. इनकी फिल्मों का बॉयकॉट करें.'


ब्रह्मास्त्र का हो रहा विरोध


'ब्रह्मास्त्र' को बॉयकॉट करने की मेन वजह रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और करण जौहर को बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि रणबीर कपूर ने फिल्म ये जवानी है दीवानी में फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से मंदिर के पीछे मेक आउट करने की बात कही थी. वहीं अमिताभ और करण के पुराने बयानों को भी इस का कारण बताया जा रहा है. कुछ का कहना है कि फिल्म में भी हिंदू धर्म का अपमान किया गया है.


ये भी पढ़ें- PIPPA Teaser : जंग के मैदान में सैनिकों का हौसला बढ़ाते दिखे ईशान खट्टर, 1971 के युद्ध पर बेस्ड है कहानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.