B`day Special: पहली फिल्म में अजय ने नहीं की थी ऐश्वर्या से बात, आगे चलकर बने खास दोस्त
1991 में फिल्म `फूल और कांटे` से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर में शामिल है. अजय का जन्म 2 अप्रैल, 1969 को नई दिल्ली में हुआ. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
मुंबई: 1999 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhasali) की फिल्म हम दिल दे चुके सनम बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में एक नहीं बल्कि दो जबरदस्त लव स्टोरी दिखाई गई थी. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अजय देवगन (Ajay Devgan) ने बेहतरीन एक्टिंग की थी.
सलमान ने ऐश्वर्या के प्रेमी का किरदार निभाया था तो वहीं अजय देवगन ने उनके पति का. फिल्म में तो तीनों ने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों और फिल्म समीक्षकों का दिल जीत लिया. लेकिन क्या आपको पता है कि साथ में पर्दे पर जबरदस्त केमेस्ट्री शेयर कर रहें अजय देवगन और ऐश्वर्या ने फिल्म शूट पूरा होने तक भी शायद ही बात की होगी.
पहली बार साथ स्क्रीन शेयर कर रहें ऐश्वर्या-अजय देवगन ने कोई बात नहीं की. लेकिन आगे चलकर दोनों ने साथ में कई फिल्में की जिसमें खाकी, साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म हम किसी से कम नहीं, साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म रेनकोट शामिल है.
ये भी पढ़ें-Good Friday के दिन बॉक्स ऑफिस पर दांव पर होगी इन पांच फिल्मों की किस्मत.
कई फिल्मों में काम करने के बाद ऐश्वर्या और अजय में दोस्ती हो गई. दोस्ती इतनी खास हो गई कि जब अभिषेक और ऐश्वर्या ने शादी का मन बनाया तो अजय पहले ऐसे इंसान थे जिसे इस बारे में पता था. अजय ने अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है.
अजय देवगन का बैडलक
अजय ने एक बार नहीं बल्कि दो बार गलत फिल्म को मना कर दिया. शायद ही अजय ने सोचा होगा कि उनका निर्णय उन्हीं पर भारी पड़ेगा. फिल्म करण अर्जुन के लिए सलमान की जगह राकेश रोशन अजय देवगन को साइन करना चाहते थे. लेकिन अजय ने इसके लिए मना कर दिया था जिसके बाद सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें-अजय देवगन को है अवॉर्ड शोज से चिढ़, कभी नहीं होते शामिल.
वहीं फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद अजय देवगन थे लेकिन उन्होंने इसके लिए भी मना कर दिया. जिसके बाद यह रोल रणवीर सिंह के हाथ में चला गया और फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई. बाजीराव मस्तानी के लिए रणवीर को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.