नई दिल्ली: हर शुक्रवार को दर्शकों के बीच अलग-अलग भाषाओं में कई फिल्में रिलीज की जाती है. सिनेमा प्रेमियों को लेकर शुक्रवार का दिन बेहद खास होता है. हालांकि, पिछले कुछ समय से फैली महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण कई शुक्रवार खाली गए हैं. हालांकि, इस बार 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर कई बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है. चलिए जानते हैं कौन सी हैं वह फिल्में
कोई जाने ना (Koi Jaane Na)
अमीन हाजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक थ्रिलर कहानी दिखाई जाने वाली है. फिल्म में कुणाल कपूर, अमायरा दस्तूर, नेहा महाजन और अश्विनी कलसेकर जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म को भी गुड फ्राइडे के मौके पर ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है.
नोमैडलैंड (Nomadland)
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हॉलीवुड फिल्म नोमैडलैंड भी 2 अप्रैल को ही भारत में रिलीज की जा रही है. इस फिल्म को ऑस्कर में 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला, जबकि 7 कैटेगरी में बाफ्टा अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया था.
यह फिल्म सितंबर में कनाडा में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को IMDb पर 7.6/10 रेटिंग मिली है.
द मोरीटेनियन (The Mauritanian)
केविन मैक्डॉनल्ड के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भी 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर ही भारतीय दर्शकों के बीच पेश किया जा रहा है. यह फिल्म भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में सम्मानित हो चुकी है.
इसके अलावा इसे बाफ्टा अवॉर्ड्स में 5 कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला था. इस फिल्म में IMDb पर 7.4/10 रेटिंग हासिल की है.
सीटीमार (Seetimaarr)
दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री भी गुड फ्राइडे की छुट्टी का मौका नहीं छोड़ना चाहती. 2 अप्रैल को तमिल फिल्म 'सीटीमार' भी रिलीज होने वाली है.
इस फिल्म में गोपीचंद, तमन्ना भाटिया और भूमिका चावला जैसे सितारों को अहम किरदारों में देखा जाने वाला है.
पुआड़ा (Puaada)
पंजाबी फिल्म 'पुआड़ा' भी गुड फ्राइडे को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसके बाद से ही दर्शकों में फिल्म के लिए काफी उत्सुकता बढ़ गई है.
फिल्म में एमी विर्क और सोनम बाजवा जैसे सितारों को लीड रोल में देखा जाने वाला है.
ये भी पढ़ें- पति रितेश के साथ खुश नहीं थीं राखी सावंत, फिर से बनने जा रही हैं दुल्हनिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.