नई दिल्ली: आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक बंगाली लड़की का किरदार निभाने वाली आलिया भट्ट फिल्‍म को लेक‍र पूरी तरह तैयार हैं लेकिन कोलकाता में अपने प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री अपनी याद की गई बांग्ला की लाइनें भूल गईं. मगर उन्‍होंने मंच पर इसे स्वीकार किया.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर कार्यक्रम के पर्दे के पीछे का वीडियो साझा किया, जिसमें वह कार्यक्रम से पहले ईमानदारी से अपनी बांग्ला पंक्तियों को याद करती नजर आ रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाइन भूल गई एक्ट्रेस
वह प्रशंसकों का अभिवादन करने के लिए मंच पर जाती हैं और कहती हैं, "नोमोश्कार कोलकाता...तोमादेर शोबै के" और फिर वह लाइन भूल जाती हैं.
आलिया आगे कहती हैं, "मैं अपनी लाइनें भूल गई, मैंने रिहर्सल किया था. मुझे खेद है. मैं कल सुबह से ये पंक्तियां सीख रही हूं और यहां आके, आपका चेहरा देख के मैं भूल गई. लेकिन मैं चाहती थी कि बंगाली में आपका स्वागत करूं, इसलिए मैंने ऐसा किया."


अभिनेता ने चिढ़ाते हुए कही ये बात 
उन्हें चिढ़ाते हुए, सह अभिनेता रणवीर ने कहा, सो क्यूट यार, तू होमवर्क करके आई थी, परीक्षा के समय पर भूल गई." हालांकि, बाद में आलिया को बांग्ला में सभी पंक्तियां बोलते हुए देखा गया जब उन्होंने इवेंट में प्रशंसकों और मीडिया से बात की.'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक सिनेमाई असाधारण फिल्म होने का वादा करती है. फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


28 जुलाई को फिल्म होगी रिलीज 
'ऐ दिल है मुश्किल' के सात साल बाद फिल्म निर्देशन करण जौहर की वापसी हुई है. वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.


इनपुट-आईएएनएस


 


इसे भी पढ़ें: 'मर्दों को सिग्नल देती है रेखा', जब हिंदी सिनेमा की इस सुपरस्टार एक्ट्रेस ने ये बात कहकर मचा दी थी खलबली 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.