नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जिन्हें हाल ही में स्ट्रीमिंग फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में देखा गया था, ने येलो कलर का एथनिक आउटफिट पहनकर वायरल लड्डू पीला ट्रेंड को फॉलो किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर किया खूबसूरत लुक 



उन्होंने शानदार एम्ब्रॉइडरी वाली येलो कलर की नेट की साड़ी कैरी की थी और इसे अट्रैक्टिल स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. वहीं, आलिया की ज्वैलरी की पसंद कुछ भी कम नहीं थी, जिसमें एक पन्ना चोकर नेकलेस, मैचिंग स्टड और एक अंगूठी शामिल थी.


स्टार्स ने किया कमेंट 
एक्ट्रेस अपने सबसे अच्छी दोस्त की शादी समारोह में शामिल हुई थी. वहां उन्होंने खूबसूरत येलो साड़ी पहने हुए कई तस्वीरें शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, यलो देयर आलिया की मां सोनी राजदान ने कमेंट किया, क्या खूबसूरती है भूमि पेडनेकर ने रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन के साथ लिखा, स्टनिंग


आलिया ने लिखा लड्डू पीला 
प्रीति जिंटा ने रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन्स कमेंट में शेयर किए. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर भी तस्वीरें शेयर की और लिखा, लड्डू पीला सीजन


इनपुट-आईएएनएस