नई दिल्ली: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लीड रोल वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' को लेकर इसकी रिलीज से पहले ही खूब चर्चा बनी हुई थी. अब फिल्म रिलीज होने के बाद इसे लेकर दर्शकों और समीक्षकों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अपनी इस फिल्म को लेकर निर्देशक अयान मुखर्जी ने हाल ही में खुलासा किया है कि 'केसरिया', 'डांस का भूत' और 'देवा देवा' जैसे ब्लॉकबस्टर गाने के अलावा फिल्म में कई अन्य गानें भी है जिन्हें अभी रिलीज किया जाना बाकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयान मुखर्जी ने किया खुलासा


अयान ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा करते हुए कहा, 'फिल्म में अन्य ट्रैक, जिन्हें फिल्म में प्रदर्शित नहीं किया गया, अब रिलीज किए जाएंगे.' उन्होंने यह भी बताया कि उनका अनावरण पहले क्यों नहीं किया गया.



अयान ने कहा, 'ब्रह्मास्त्र के म्यूजिक एल्बम पर कुछ खबरें. फिल्म में बहुत सारे संगीत हैं जिन्हें हमने अभी तक रिलीज नहीं किया है. जैसे- रसिया, हमारा शिव थीम, हमारे मुख्य गीतों के अन्य संस्करण... अन्य थीम.. मुख्य कारण यह है कि हमें फिल्म को रिलीज से पहले ठीक से खत्म करने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत थी और इन ट्रैक्स को ठीक से लॉन्च करने के लिए न्याय नहीं कर सका.'


दशहरा के मौके पर रिलीज हो सकते हैं अन्य गाने


अयान ने आगे कहा, 'हम अगले सप्ताह की शुरुआत में रसिया और अन्य ट्रैक लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. हमारी योजना है कि दशहरा, 5 अक्टूबर तक पूरा ब्रह्मास्त्र संगीत एल्बम जारी करें!'


2025 में रिलीज हो सकता है दूसरा पार्ट


गौरतलब है कि 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे सितारे को अहम किरदारों में देखा गया है. इस फिल्म के अगले भाग का शीर्षक 'ब्रह्मास्त्र भाग 2: देव' रखा गया है, जो 2025 तक रिलीज होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- कार में बैठ बोल्ड हुईं 41 साल की शमा सिकंदर, कैमरे के सामने खोले कोट के बटन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.