नई दिल्ली: अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हर डायरेक्टर की पहली पसंद बन गई हैं. अपनी फिल्मों से ज्यादा चर्चा में वो अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से हैं. हाल ही में उन्होंने हाल ही में नेपोटिज्म को लेकर जवाब दे दिया है. बयान की वजह से रातों रात सोशल मीडिया पर खलबली मच गई.


नेपोटिज्म पर सवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में आलिया भट्ट से जब नेपोटिज्म पर सवाल किए गए तो वो कहती हैं कि इसका जवाब मैं दो तरीके से दे सकती हूं पहला अपनी अहमियत को साबित कर और दूसरा मेरा काम. मेरा मानना है कि लोगों की बातें बस एक तरीके से रोकी जा सकती हैं वो है मेरे काम और मेरी फिल्मों से.


अपने काम पर फोकस


आलिया भट्ट ने अपने काम पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे विश्वास था कि इस मुद्दे पर बातचीत बंद करवाना सिर्फ मैं अपनी फिल्मों की मदद से कर सकती हूं. ऐसे में मैंने जाना कि लोगों की बातों पर रिएक्ट नहीं करना है, बुरा भी नहीं मानना है चाहे मुझे कितना भी बुरा लगे. मैं चुप रही अपना काम किया और घर गई. फिर मैंने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्में दीं.


फिल्मों से दूंगी जवाब


आलिया भट्ट ने साथ ही बताया कि मैं अपने मुंह से कह कर अपना बचाव नहीं कर सकती. अगर आप मुझे पसंद नहीं करते तो मत देखिए. ये चीजें ऐसी हैं कि इनके बारे में कुछ नहीं कर सकती. लोगों को तो बस कुछ न कुछ कहना ही है. मुझे ये उम्मीद है कि मैं उन्हें अपनी फिल्मों से जवाब दे पाऊं. चुछ चीजों को मैं कंट्रोल नहीं कर सकती. जैसे मैं कहां पैदा हुई. मेरे पैरेंट्स ने जो भी किया. लोग मेरे पिता के काम के लिए मुझे बुरा फील करवाना चाहते हैं शायद बुरा फील करना मेरे लिए आसान भी होता लेकिन मैं बहुत मेहनती हूं.


ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस' के ये कंटेस्टेंट दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, सोनाली फोगाट की तरह ही हुई थी रहस्यमयी मौत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.