नई दिल्लीः फिल्म 'पुष्पा 2' की वजह से चर्चाओं में बने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास को रविवार को निशाना बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 8 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. कहा जा रहा है कि इस दौरान अल्लू अर्जुन घर पर नहीं थे. हालांकि पुलिस ने हालात को काबू में करके सुरक्षा बढ़ा दी है.


आवास पर मची अफरा-तफरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (JAC) से जुड़े उपद्रवियों ने अल्लू अर्जुन के आवास पर टमाटर फेंके और गमलों को भी क्षतिग्रस्त किया. इस घटना के बाद आवास पर अफरा-तफरी मच गई.


संध्या थिएटर मामले में अरेस्ट हुए थे अल्लू


हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. अभिनेता को तेलंगाना हाई कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत दी गई थी, जबकि एक निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया था. जेल अधिकारियों को जमानत आदेश मिलने में देरी के कारण उन्हें एक रात जेल में ही बितानी पड़ी. अल्लू अर्जुन अगले दिन सुबह को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए.


रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन ने मांगी थी माफी


जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन मीडिया से मुखातिब हु थे. बातचीत के दौरान 'पुष्पा' अभिनेता ने थिएटर में हुए भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. इसके साथ ही अभिनेता ने माफी भी मांगी थी.


अभिनेता ने कहा था, 'सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद, मैं एकदम ठीक हूं. हैदराबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पूरे मामले में मैं कानून के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं, मैं कानून की इज्जत करता हूं.'


उन्होंने कहा, 'दुखद घटना को लेकर मेरी पूरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवार के साथ है. बहुत दुखद है कि परिवार फिल्म देखने आया था और उनके साथ ऐसा हुआ. जो भी हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं, मगर ये सब मेरे नियंत्रण से बाहर की बात थी. मैं कई साल से थिएटर में जाता रहा हूं, मगर ऐसा कभी नहीं हुआ. एक बार फिर से शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. जहां तक हो सकेगा मैं परिवार का साथ दूंगा.'


यह भी पढ़िएः YRKKH 21 Dec Twist: कॉलेज में अभीरा को लेकर बनेगी गॉसिप्स, क्या अरमान करेगा पत्नी की मदद?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.