नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही तहलका मचा दिया है. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से ही शुरुआत हो चुकी हैं. आइए जानते हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेलुगु भाषा में हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग 
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म की तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग हुई है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 10.28 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं हिंदी में 7.45 करोड़ रुपये की कमाई हुी हैं. मलयामल में 46.69 लाख के एडवांस बुकिंग हुई है. ये बुकिंग टूडी सिनेमा के लिए हुई हैं. वहीं आईमैक्स टूडी और थ्रीडी फॉर्मेंट्स की बिक्री काफी अधिक देखी गई है. 


अब तक का कलेक्शन 
फिल्म पुष्पा 2 ने भारत में 6 लाख 59 हजार टिकट एडवांस बुकिंग में बेचे हैं. टिकट की बिक्री से 21.49 करोड़ की कमाई की है. ब्लॉक सीड्स और टोटल एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 30.88 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है. 


पुष्पा 2 स्टार कास्ट 
पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और अल्लू अर्जुन लीड किरदार में हैं.  फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है.  बताया जा रहा है कि फिल्म करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है. इसे 5 दिसंबर, 2024 को बड़े पैमाने पर देशभर में रिलीज किया जाने वाला है. 


ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को कहा बाय-बाय, जानें छोटे से करियर में कितनी हो गई नेटवर्थ  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.