Pushpa 2: `पुष्पा 2` को लेकर अल्लू अर्जुन ने किया खुलासा, इस बार होगा ये तकिया कलाम
Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फिल्म `पुष्पा` 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं एक इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने फिल्म में अपने तकिया कलाम का खुलासा किया है.
Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. वहीं फैंस अब फिल्म के दूसरे पार्ट 'पुष्पा: दर रूल' का इंतजार कर रहे हैं. फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है. बता दें कि फिल्म पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबर से दर्शकों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. एक इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने फिल्म में अपने तकिया कलाम का खुलासा किया है.
'पुष्पा 2' की शूटिंग से खुश हुए फैंस
एक्टर अल्लू अर्जुन ने फिल्म 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग शुरू कर दी है. 'पुष्पा 2' फिल्म पुष्पा का दूसरा पार्ट है. हाल ही में अल्लू एक इवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने फैंस को फिल्म पुष्पा 2 का अपडेट दिया है. इतना ही नहीं एक्टर ने फिल्म से अपना नया तकिया कलाम भी फैंस के साथ शेयर किया है.
तकिया कलाम का किया खुलासा
अल्लू अर्जुन ने एक इवेंट के दौरान कहा कि आप सभी पुष्पा 2 के बारे में अपडेट मांग रहे हैं. मेरे पास एक छोटा अपडेट है. अगर पुष्पा 2 में झुकेगा नहीं था, तो पुष्पा 2 में बिल्कुल झुकेगा नहीं होगा. मुझे उम्मीद है कि सब कुछ पॉजिटिव रहेगा. मैं फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं और उम्मीद है कि आपको भी ऐसा उत्साह देखने को मिलेगा.
'पुष्पा द रूल' बॉक्स ऑफिस पर करेंगी कमाई
'पुष्पा द रूल' अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का दूसरा पार्ट है. पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था. ऐसे में फिल्म मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म पार्ट 2 भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होगा. बता दें कि निर्देशक सुकुमार इंटरनेट पर फिल्म की शूटिंग की फोटो शेयर कर चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16: खाने को लेकर प्रियंका और निमृत में होगा झगड़ा, थप्पड़ मारने की दी धमकी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.