Bigg Boss 16: सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस 16 पांच हफ्तों बाद काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. घर में सभी कंटेस्टेंट्स के नए रंग देखने को मिल रहे हैं. मस्ती-मजाक करने वाले अब्दु रोजिक जहां अर्चना गौतम पर भड़क गए वहीं साजिद खान भी शो में अपना खो बैठे हैं. बिग बॉस 16 में आने वाले शो में बड़ा धमाका देखने को मिल सकते हैं. आने वाले शो में निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चौधरी का झगड़ा होगा. दोनों के बीच बात काफी बढ़ जाती है जिसके बाद निमृत प्रियंका को थप्पड़ मारने की धमकी देती है.
खाने को लेकर होगी प्रियंका-निमृत में लड़ाई
निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चौधरी के बीच खाने को लेकर झगड़ा होता हुए नजर आएगा. निमृत और प्रियंका के बीच प्लेट में ज्यादा खाने लेने की वजह से विवाद होगा. प्रियंका कहती है कि जिन लोगों ने पहले खाया है उन्होंने ज्यादा खाना लिया. मैंने निमृत की प्लेट देखी थी और शिव की भी. देखा है कि उनकी प्लेट में कितना है और हमारी प्लेट में कितना है.
निमृत-प्रियंका को बोली थप्पड़ मार दूंगी
निमृत को प्रियंका की यह बात खराब लगती है. इस बात को लेकर प्रियंका और निमृत का झगड़ा काफी बड़ा हो जाता है. निमृत काफी गुस्सा हो जाती है. वह गुस्से में शालीन से कहती है कि वह प्रियंका के मुंह पर जोरदार थप्पड़ मारेंगी.
गोरी और साजिद में होगी भिड़ंत
बिग बॉस हाउस में इन दिनों खाना चोरी होने की वजह से काफी लड़ाई हो जाती है. साजिद खान गोरी नागोरी पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने चुपचाप खाना चुराया है. बिना इजाजत के घरवालों को दिया है. साजिद के इस बर्ताव को देख गोरी भड़क जाती है.
इसे भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ को छोड़ इस शख्स के साथ नजर आईं दिशा पाटनी, बॉयफ्रेंड की तरह किया प्रोटेक्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.