नई दिल्ली: अली गोनी टीवी जगत के जाने माने एक्टर हैं. वह कई हिट सीरियल और बिग बॉस जैसे शो में नजर आ चुके हैं. हाल ही में एक्टर ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक्टर का कहना है कि ओटीटी ने उन्हें काम करने के साथ-साथ अपने परिवार के लिए समय निकालने का मौका दिया है और वह इस माध्यम में काम करने का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि छोटे पर्दे में कितना समय लगता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओटीटी को बताया बेस्ट 


अली गोनी ने इंटरव्यू में बताया है कि वेब सीरीज में काम करना काफी अच्छा होता है. इस दौरान आप काम और परिवार दोनों को समय दे सकते हैं. एक्ट्रेस आगे कहते हैं, "मुझे लगता है कि एकमात्र अंतर यह है कि ओटीटी पर शो ड्रैग नहीं होते हैं.  वे 2 या 3 महीने में खत्म हो जाते हैं और आपको अपने करीबी लोगों के आसपास रहने का समय मिलता है, जो बहुत महत्वपूर्ण है, मुझे लगता है, और मुझे यह कोविड के बाद महसूस हुआ. 
उनका कहना है कि टीवी पर ऐसा नहीं है. 


टीवी की बताई ये कमी 
एक्टर ने बताया है कि वेब सीरीज का काम जल्दी खत्म हो जाता है लेकिन ऐसा टीवी के साथ नहीं होता है. अली ने बताया है कि टीवी पर, आप बस खो जाते हैं. मुझे याद है जब मैं टीवी कर रहा था, मैं अपने चचेरे भाई की शादियों में शामिल नहीं हो सका. मैं किसी भी अवसर पर शामिल नहीं हो सका. मुझे लगता है कि ओटीटी अच्छा है क्योंकि आपको समय मिलेगा अन्य चीजें भी करने के लिए. उन्होंने विस्तार से कहा कि व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के बीच संतुलन कैसे बनाया जाए, यह जानना चाहिए. 


जैसमीन को कर रहे हैं डेट 
अली गोनी इन दिनों टीवी एक्ट्रेस जैसमीन भसीन को डेट कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर जैसमीन के साथ अपनी रोमांटिक फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. 


इसे भी पढ़ेंः मृदुला ओबेरॉय की जर्नी, करियर को दांव पर लगाकर लिया था एक्टिंग का रिस्क


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.