मृदुला ओबेरॉय की जर्नी, करियर को दांव पर लगाकर लिया था एक्टिंग का रिस्क

एकता कपूर के सीरियल अपनापन फेम एक्ट्रेस मृदुला ओबेरॉय का एक्टिंग सफर इतना आसान नहीं था. उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए बैकिंग करियर तक को छोड़ दिया था.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 16, 2022, 10:57 PM IST
  • मृदुला ओबेरॉय एक्टिंग सफर नहीं था आसान
  • मृदुला ने एक्टिंग के लिए छोड़ा बैंकिंग करियर
मृदुला ओबेरॉय की जर्नी, करियर को दांव पर लगाकर लिया था एक्टिंग का रिस्क

नई दिल्ली: अभिनेत्री मृदुला ओबेरॉय, जो इनदिनों पॉपुलर शो अपनापन में नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सीरियल में काम करने से पहले मृदुला बैंकिंग सेक्टर में काम करती थी. अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बैंकिंग का करियर छोड़ा था. बता दें कि वह इनदिनों में एकता आर कपूर के शो 'अपनापन' में निम्मी की नकारात्मक भूमिका निभा रही हैं, कुछ यादें साझा करती हैं क्योंकि उन्होंने उद्योग में पांच साल पूरे कर लिए हैं.

एक्टिंग करियर के लिए लिया रिस्क 
अभिनेत्री अपने सपनों को पूरा करने के लिए रिस्क लिया था उन्होंने मुंबई पहुंचने के लिए अपने बैंकिंग करियर को छोड़ा था. एक्ट्रेस अपने इस साफ को याद करते हुए कहा कि "मुझे याद है, मैं केवल तीन चीजों के साथ मुंबई में आई थी वह केवल विश्वास और जीवन में एक उद्देश्य था. मैं सब कुछ छोड़ कर, मेरा परिवार, मेरा बच्चा, वित्तीय सुरक्षा, आराम, शानदार जीवन, जिससे बाहर निकलना आसान नहीं है आई थी.  लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था और मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज का अनुसरण करने का साहस किया. 

बैंकिंग करियर को छोड़ा 
पंजाब के पठानकोट की रहने वाली अभिनेत्री ने अभिनय में अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए अपना बैंकिंग करियर छोड़ दिया. उनका कहना है कि मुंबई आने के बाद उन्हें कई मौके मिले लेकिन शुरू में यह उनके लिए इतना आसान नहीं था और उन्हें अपने अभिनय कौशल पर कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

बॉलीवुड फिल्मों में भी किया है काम
एक्ट्रेस ने 'जुगजुग जीयो', 'लव आज कल 2' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और 'कुमकुम भाग्य', 'नागिन 6', 'भाग्य लक्ष्मी' जैसे कई टीवी शो किए. अभिनेत्री ने अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे अपना पहला शो बेहद याद है, जहां मैंने 12 दिनों के लिए एक कैमियो किया था और उन सभी दिनों में मुश्किल से 5 लाइनें बोली. चूंकि यह एक बहुत लोकप्रिय शो था, इसलिए मुझे मनोरंजन उद्योग में पहचाना गया".

इसे भी पढ़ेंः कृति सेनन करना चाहती हैं स्वयंवर, इस एक्टर को बताया पहली पसंद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़