`मैं सबसे ज्यादा बुरी दिख रही थी`, सिंगर अमरजोत कौर के लिए Parineeti Chopra का बयान वायरल
Amar Singh Chamkila: परिणीति चोपड़ा ने लंबे समय के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की है. इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला में एक्ट्रेस ने चमकीला की पत्नी की भूमिका निभाई है. इसी बीच फिल्म प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसके कारण वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं
नई दिल्ली: Amar Singh Chamkila: परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमर सिंह चमकीला ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. निर्देशक इम्तियाज अली की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अहम् भूमिका निभाई है. वहीं इस सब के बीच परिणीति का एक वीडियो जिसमें वो फिल्म में निभाए सिंगर अमरजोत कौर के बारे में बात कर रही हैं और उसी के बाद से एक्ट्रेस की जमकर आलोचना हो रही है.
इस वजह से ट्रोल हो रहीं परिणीति
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा ने बताया कि उनको अमर सिंह चमकीला फिल्म में अमरजोत के किरदार के लिए करीब 16 से 20 किलो तक वजन बढ़ाना पड़ा. वहीं इम्तियाज अली का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कह रहे थे कि परिणीति को केवल छह से सात किलो तक वजन बढ़ाने की जरूरत है. इसके बाद लोगों को परिणीति की बात पर कन्फ्यूजन हुआ कि वह वजन को लेकर सच बोल रही हैं या नहीं. इसके अलावा उस वीडियो में परिणीति ने इस बात का भी जिक्र किया कि फिल्म में उनको अमरजोत की तरह बिना मेकअप करके सबसे खराब दिखना था. इस कमेंट के बाद एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
परिणीति ने किया अमरजोत का अपमान?
ट्रोल्स का कहना है कि वह बार-बार अमरजोत के बारे में ऐसी बातें बोलकर उनका अपमान कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने कमेंट करके कहा, 'अपने बढ़ते वजन को सही बताने के लिए किसी दूसरे को इन सबमें घसीटना बंद करो और खुद के बारे में अच्छा महसूस करो.' वहीं दूसरे शख्स ने कमेंट किया, 'मैंने गूगल पर अमरजोत कौर के बारे में खोजबीन की, वह मोटी और बदसूरत नहीं दिखती हैं. यह औरत हर उस चीज के लिए दूसरे को दोषी ठहरा रही है, जो उसे अपनी जिंदगी में सही नहीं लगता है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'परिणीति को चिंता छोड़ देनी चाहिए, वह मोटी नहीं हैं.'
इम्तियाज अली ने बांधे परिणीति की तारीफों के पुल
हाल ही में चमकीला के निर्देशक इम्तियाज अली कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने परिणीति चोपड़ा की तारीफ की. इम्तियाज ने कहा, वह फिल्म के लिए 16 किलो तक वजन बढ़ाने की इच्छुक थीं.' बता दें कि अमर सिंह चमकीला को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- De De Pyaar De 2 में हुई इस 'झकास' एक्टर की एंट्री, अजय देवगन के ससुर के रोल में जमाएंगे रंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप