नई दिल्ली: इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी पिछले ही दिनों रिलीज हुई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ को चमकीला के रोल में बेहद खूबसूरती से खुद को ढालते हुए देखा गया है. वहीं, परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी अमरजोत चमकीला की भूमिका को पर्दे पर उतारा है. वहीं, डायरेक्टर इम्तियाज को भी फिल्म के लिए काफी प्यार मिल रहा है. इसी बीच अब उन्होंने अपने इंटरव्यू में इस फिल्म को बनाने का कारण बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इम्तियाज अली ने चमकीला पर की खुलकर बात


हाल ही में इम्तियाज ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी कोई बायोपिक बनाऊंगा. चमकीला को लेकर कई ऐसी चीजें मेरे सामने आईं, जिन्हें मुझे लगा कि वो मुझे दर्शकों तक पहुंचानी चाहिए, क्योंकि उन्हें लोगों से छिपाया गया था. किसी भी बायोपिक को बनाते हुए समय आपके पास तथ्यों को बदलने की नहीं, बल्कि हर पहलु को पेश करने कि आजादी होना चाहिए. अगर आप उनकी गलतियों को भी दिखा रहे तो इस तरह से उनका महिमामंडन करने का कोई फायदा नहीं है.'


साफ-सुथरे व्यक्ति नहीं थे चमकीला


इम्तियाज का कहना है कि उन्हें उस तरह की बायोपिक्स बिल्कुल पसंद नहीं आती जिनमे किसी शख्स की सिर्फ अच्छी-अच्छी बातें ही दिखाई जाती हैं. डायरेक्टर ने आगे कहा, 'मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं था कि मैं अमर सिंह चमकीला का अच्छी इमेज लोगों को दिखाऊं, क्योंकि वह साफ-सुथरे व्यक्ति थे ही नहीं. हालांकि, उनकी कुछ खूबियां ऐसी थीं जिन पर मुझे पूरा भरोसा था.'


इम्तियाज ने बताया कैसे शख्स थे चमकीला


इम्तिया ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'चमकीला कभी एक स्टार के तौर पर नहीं, बल्कि हमेशा जनता के सेवक के रूप में ही स्टेज पर आए. वह बेहद विनम्र शख्सियत थे. उन्होंने कभी किसी चीज के लिए नखरे नहीं किए. वह हर व्यक्ति के लिए हमेशा सहमत होते थे और इसी वजह से उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा, क्योंकि वो कभी अपने चाहने वालों को ना नहीं बोल पाए.'


ये भी पढ़ें- GHKKPM Upcoming Twist: राव साहिब का कौन सा राज खोलने की धमकी देगा चिन्मय, सवि की खुशियां उजाड़ेगा ईशान  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.