नई दिल्ली:Sona Mohapatra Birthday: 17 जून 1976 को ओडिशा के कटक में जन्मी सोना ने अपनी पढ़ाई-लिखाई भुवनेश्वर से पूरी की है. सिंगर ने बीटेक की और सिम्बॉयसिस से एमबीए किया है. बता दें कि सिंगिंग करियर की शुरुआत करने से पहले सोना पैराशूट और मेडिकर जैसी कंपनियों में बतौर ब्रैंड मैनेजर नौकरी कर चुकी हैं,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संगीत की दुनिया में ऐसे हुई एंट्री


ब्रैंड मैनेजर की नौकरी करते वक्त सोना ने कई जिंगल्स बनाए थे. इसके बाद ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मिल गई थी.  सिंगर को सबसे पहले डेली-बेली में बेदर्दी राजा गाना गाने का मौका मिला था, जो लोगों के दिल को छू गया था. सोना महापात्रा ने अपने करियर में जिया लागे न और अंबरसरिया जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं. 


बड़े सिंगर पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप


मीटू मूवमेंट के दौरान सोना ने म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गजों पर गंभीर आरोप लगाए थे. उस दौरान सोना महापात्रा ने ट्विटर के जरिए अपनी बात कही थी. सिंगर ने कैलाश खेर और अनु मलिक पर अनुचित व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले में जब सोनू निगम ने जब सिंगर्स का बचाव करने की कोशिश की थी तो सोना ने उन्हें भी आड़े हाथ लिया था.


सलमान खान से भी ले चुकी हैं पंगा


सोना महापात्रा के निशाने पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी आ चुके हैं. दरअसल, सलमान खान ने ट्विटर पर फिल्म भारत की शूटिंग खत्म होने की जानकारी पोस्ट की थी. उस वक्त सोना ने लिखा था, 'डियर ट्विटर! मैं इस इंसान को फॉलो नहीं करती हूं. मैं नहीं चाहती कि इस शख्स के ट्वीट मेरी टाइमलाइन पर शो हों. मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप इन विज्ञापन वाले ट्वीट्स को मेरी टाइमलाइन से जल्द से जल्द हटा दें.' 


ये भी पढ़ें- शादी की अफवाहों के बीच, Diljit Dosanjh ने बताया कौन हैं उनका पहला प्यार?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप