नई दिल्ली:  बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज 17 फरवरी 2024 को हिंदी सिनेमा में अपने करियर के 55 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर AI ने उन्हें खास तोहफा दिया, अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर AI की फोटो शेयर की है. इन फोटो के जरिए उन्होंने अपने फिल्मी सफर की झलक फैंस के साथ शेयर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सात हिंदुस्तानी से किया था डेब्यू 



बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, "टी4924 - सिनेमा की अद्भुत दुनिया में 55 साल... एआई ने मुझे इसका ब्यौरा दिया है…ईएफ बी ने प्रेजेंट किया…सेल्फ मेड.''
अमिताभ ने 'आनंद', 'जंजीर', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'दीवार' और 'शोले' जैसी फिल्मों से सुर्खियां बटोरीं. उन्हें "एंग्री यंग मैन" का टैग भी दिया गया था.
फिर 80 के दशक में उन्होंने 'अमर अकबर एंथोनी', 'डॉन', 'नमक हलाल', 'कुली', 'शराबी अभिमान', 'मजबूर', 'मिली', 'चुपके चुपके', 'कभी-कभी', 'सिलसिला', 'शहंशाह' और 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों में अपने काम से और भी स्टारडम हासिल किया.


अमिताभ बच्चन ने 5 दशक तक किया काम 
2000 के दशक में उन्हें 'बागबान', 'मोहब्बतें', 'कभी खुशी कभी गम जैसी हिट फिल्मों में किया है.  इसके बाद वह 'सरकार', 'पिंक' और पीकू' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए. साल 2013 में एक्टर हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रेट गैट्सबी' में भी नजर आए. जल्द ही अमिताभ बच्चन 'कल्कि 2898 एडी' में नजक आएंगे. 


इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में बहन Priyanka Chopra का नाम न लेने पर बोलीं Mannara Chopra, 'शो ऑफ नहीं करना था' 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.