अमिताभ बच्चन को पसंद आई `अवतार 2`, लोगों से बोले- `छुपे हुए संदेश को समझो`
पूरी दुनिया में दर्शकों प्यार पा रही जेम्स कैमरून की `अवतार 2` को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों से बड़ी बात कही है. आप भी ध्यान दें.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक्टिंग के साथ साथ किताबों और कलम से भी गहरा रिश्ता रखते हैं. बिग बी अक्सर अपने दिलों-दिमाग में चल रहे विचारों को पन्नो पर उतारना पसंद करते हैं. हालांकि, वह अब ज्यादातर डिजिटल ब्लॉग पर लिखते है. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जेम्स कैमरून की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के बारे में खुलकर बातें लिखीं. इस ब्लॉग में अमिताभ ने 'अवतार 2' की जमकर तारीफ की है.
बिग बी को पसंद आई फिल्म
पूरी दुनिया में धूम मचा रही जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' की अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी तारीफ कर दी है. अमिताभ बच्चन ने पानी में गोते खाती नावी की दुनिया की अपने लेटेस्ट ब्लॉग में जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही बिग बी ने ब्लॉग में फिल्म के पीछे छुपे जेम्स कैमरून के उद्देश्य को भी लोगों को बड़े ही सरल वे में समझाया है.
क्या लिखा ब्लॉग में
अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर को सभी ने देखा और इसे देखने के बाद लोगों के कई अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. बहुत से लोगों ने महसूस किया कि यह बहुत लंबी थी और कुछ इसका अंत देखने तक वेट नहीं कर पाए,
लेकिन सभी लोग इसके पीछे का उद्देश्य समझने में असफल रहे हैं. मुझे लगता है कि इसकी कहानी के पीछे एक गहरा संदेश छुपा है. यह कि - कुदरत से खिलवाड़ मत करो..... क्योंकि वह कभी न कभी इसका बदला जरूर लेगी.'
क्या बोले बिग बी
बिग बी ने लिखा, 'शेर हमेशा उस कांटे को याद रखेगा, जिसे एंड्रोक्लीज ने दर्द में उसके पंजे से निकाला था. वह संकट में उसके बचाव में आया था. ऐसे ही जल महासागरों का जंगली. यह हमारी लाइफ का जबसे बड़ा सच है कि जल हमारे अस्तित्व का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है. हम पानी में पैदा हुए थे और पानी में ही खत्म हो जाएंगे.'
ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला की मां ने मांगी ऋषभ पंत के लिए दुआ, ट्रोलर्स बोले - दामाद लिखना भूल गई हैं!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.