नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पुलिस गार्ड के तबादले की खबर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके अंगरक्षक के तौर पर तैनात मुंबई पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है. ऐसी खबरें आ रही थीं कि उसकी वार्षिक आय कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र शिंदे को 2015 में अमिताभ का अंगरक्षक नियुक्त किया गया था. दक्षिण मुंबई के डीबी मार्ग थाने में उसका तबादला किया गया है और यह एक नियमित तबादला है. 15 दिन पहले उसका तबादला किया गया था और यह आधिकारिक तौर पर उस समय एक पुलिस नोटिस में प्रकाशित किया गया था.


ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT: करण जौहर पर पक्षपात का आरोप, सोफिया हयात ने बताया घटिया होस्ट.


अधिकारी ने बताया कि बच्चन को मुंबई पुलिस ने ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर रखी है. 2015 में अभिनेता के अंगरक्षक के तौर पर तैनात किए जाने के बाद वह उनके सुरक्षा कवच का हिस्सा बने थे. दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई पुलिस कॉन्स्टेबल पांच साल से अधिक समय तक एक पद पर नहीं रह सकता.


मीडिया की एक खबर में हाल ही में दावा किया गया था कि सुपरस्टार के अंगरक्षक के रूप में तैनाती के दौरान शिंदे हर साल 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि शिंदे भरोसेमंद अंगरक्षकों में से एक हैं और उन्हें बच्चन के साथ उनके सुरक्षा कवच में कई बार देखा गया.


ये भी पढ़ें-शिल्पा शेट्टी ने स्वीकार की गलती, इमोशनल पोस्ट के जरिए बयां किया दर्द.


उनकी पत्नी एक एजेंसी चलाती है, जो कई बड़ी शख्सियतों को सुरक्षा मुहैया कराती है. राज्य सरकार इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या शिंदे ने पुलिस विभाग को अपनी सम्पत्ति का ब्योरा मुहैया कराया था या नहीं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.