Bigg Boss OTT: करण जौहर पर पक्षपात का आरोप, सोफिया हयात ने बताया घटिया होस्ट

'बिग बॉस ओटीटी' के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) पर पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2021, 01:00 PM IST
  • सोफिया हयात ने करण जौहर पर लगाए आरोप
  • करण जौहर को बताया सलमान खान से भी बदतर होस्ट
Bigg Boss OTT: करण जौहर पर पक्षपात का आरोप, सोफिया हयात ने बताया घटिया होस्ट

नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) को शुरू हुए करीब तीन हफ्ता हो चुका है. इस बीच शो के कंटेस्टेंट के साथ ही 'बिग बॉस ओटीटी' को बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) होस्ट के रूप में सुर्खियों में बने हुए हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

बिग बॉस ओटीटी की खास बात यह है कि लोग वूट (Voot) पर 24 घंटे अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को देख सकते हैं. वहीं हाल ही में 'वीकेंड का वार' हुआ था, जिसमें करण ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. संडे एपिसोड के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स करण पर भड़के हुए हैं.

ये भी पढ़ें-शिल्पा शेट्टी ने स्वीकार की गलती, इमोशनल पोस्ट के जरिए बयां किया दर्द.

दरअसल उन्हें शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के प्रति उनके सॉफ्ट कॉर्नर की वजह से ट्रोल किया जा रहा है और लोग पक्षपात के आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच 'बिग बॉस 7' की कंटेस्टेंट रहीं सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने भी करण जहौर को ट्रोल किया और उन्हें एक घटिया होस्ट बताया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में सोफिया ने कहा कि करण जौहर सलमान खान (Salman Khan) से भी बदतर होस्ट हैं. वे हिंसा और नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं. अगर यह शो यूके में टेलीकास्ट हो रहा होता तो इसे तुरंत बंद करवा दिया जाता.

ये भी पढ़ें-डिलीवरी बॉय ने कटरीना को किया केक खाने से इनकार, वायरल हुआ वीडियो.

बता दें कि शो में जीशान खान (Zeeshan Khan) और मिलिंद गाबा (Milind Gaba) ने करण जौहर पर आरोप लगाया था कि वह पक्षपात कर रहे हैं. इसके अवाला घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट ने भी करण को वन साइडेड बताया है. 

जल्द ही सलमान खान 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) लेकर टेलीविजन पर आने वाले हैं. शो का प्रोमो वीडियो आउट किया जा चुका है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़