नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने काफी कम वक्त में ही अपनी एक्टिंग के दम पर देशभर के दिलों में एक खास पहचान हासिल कर ली है. एक्ट्रेस लगातार अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर खबरों में बनी रहती हैं, इसके अलावा वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी खूब खबरों में रहती हैं. इसी बीच अब अनन्या पांडे ने खुद को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है कि वह एक अजीब सिंड्रोम से जूझ रही हैं. अनन्या ने बताया कि वह इम्पोस्टर नाम के सिंड्रोम का शिकार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद का चेहरा भूल जाती हैं अनन्या


अनन्या पांडे ने हाल ही में एक बातचीत में कहा कि इस सिंड्रोम में वह किसी पोस्टर या बिलबोर्ड पर खुद को देखकर भूल ही जाती हैं कि वो ही उस पोस्टर में हैं. एक्ट्रेस में जब पूछा गया कि वह खुद को अपने स्टारडम और प्रसिद्धी को किस तरह से अपनाती हैं. इसका जवाब देते हुए अनन्या ने कहा, 'इस सिंड्रोम की शुरुआत किसी छोटी सी साधारण बात से होती है. जैसे कि मुझे मेरा नाम मेरे लिए नहीं लगता.'


अपना नाम ही नहीं पहचान पातीं अनन्या


अनन्या ने कहा, 'जब किसी इंटरव्यू या दूसरी चीजों के लिए मेरा नाम पुकारा जाता है तो मुझे ऐसा लगता है कि असल में यह मेरा नाम ही नहीं है. मुझे किसी तीसरे शख्स जैसा महसूस होने लगता है. जब भी मेरे साथ ऐसा होता है तो मुझे अचानक किसी और के जैसा बनने का मन करने लगता है. इसके अलावा जब मैं खुद को किसी बिलबोर्ड पर देखती हूं तो भी मुझे ऐसा लगता है कि ये मैं हूं नहीं.'


फिल्में देखकर भी भूल जाती हैं अनन्या


अनन्या ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'अपनी फिल्मों को देखकर भी अक्सर मुझे ऐसा ही महसूस होता है. मैं किसी आम दर्शक की तरह ही ये देखती हूं, लेकिन मैं भूल जाती हूं कि सामने नजर आ रही लड़की मैं ही हूं.'


इन फिल्मों में दिखेंगी अनन्या पांडे


दूसरी ओर अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को लगातार कई प्रोजेक्ट्स के लिए कास्ट किया जा रहा है. जल्द ही वह विक्रमादित्य मोटवाने के निर्देशन में बनी साइबर-थ्रिलर फिल्म 'CTRL' में नजर आने वाली हैं. उनकी यह फिल्म 4 अक्टूबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म में अनन्या के साथ एक बार फिर से विहान सामत दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास पाइपलाइन में 'शंकरा' टाइटल से बन रही फिल्म भी है.


ये भी पढ़ें- Shahkot Controversy: पाकिस्तान को सपोर्ट करने का लगा आरोप, गुरु रंधावा को सामने आकर देनी पड़ी सफाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.